- August 24, 2018
रक्षा बंधन पर्व:कुपोषित बच्चे को राखी बांधकर लेंगे सुपोषित करने का संकल्प
जांजगीर-चांपा———-जिले में पोषण मिशन अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए पोषण माह अभियान की शुरूआत की गई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने रक्षाबंधन पर अनोखी पहल की शुरूआत करते हुए अपने मैदानी अमलों को निर्देशित किया है कि रक्षाबंधन पर प्रत्येक कुपोषित बालिका समाज सेवा की भावना रखने वाले एक व्यक्ति को राखी बांधेगी और वह व्यक्ति उस बच्ची के लिए बाल मित्र बनकर छह माह में कुपोषण से बाहर लाने का वचन देगा।
इसी प्रकार एक सक्रिय महिला जैसे महिला पंच, सरपंच या स्व सहायता समूह की सदस्य या अध्यक्ष एक कुपोषित बालक को राखी बांधेगी और उस बालक को कुपोषण से बाहर लाने के लिए अपना छोटा भाई मानकर प्रयास करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि यह मुहिम भावनात्मक रूप से नागरिकों का बाल मित्र बनने में व पोषण अभियान को जनआंदोलन बनाने में मददगार होगी।