• August 22, 2018

18वें एशियन खेल –रजत पदक विजेता को 3 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि व नौकरी

18वें एशियन खेल –रजत पदक विजेता को 3 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि व नौकरी

चंडीगढ़—- हरियाणा के खेल मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 2 सिंतबर तक जकार्ता में आयोजित किए जा रहे 18वें एशियन खेलों में प्रदेश के पदक विजेता खिलाडिय़ों को उचित पुरस्कार राशि तथा योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी। हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा कुल 5 पद जीते गये ।

श्री विज ने खिलाडिय़ों तथा प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि निशानेबाजी में रजत पदक विजेता संजीव राजपूत को 3 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता अभिषेक वर्मा को 1.50 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि व वर्ग-ए की नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 1.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपये तथा नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।

खेल मंत्री ने बताया कि तीन दिन से चल रहे इन खेलों में देश ने अभी तक कुल 9 पदक जीते है, जिनमें से हरियाणा के खिलाडिय़ों ने 5 पदक जीतकर देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इन खेलों में विनेश फोगाट तथा बजरंग पूनिया ने कुश्ती में स्वर्ण पदक, लक्ष्य श्योराण व संजीव राजूपत ने निशानेबाजी में रजत पदक तथा अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता है।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply