- August 14, 2018
विकास कार्यों को करवाने की उम्मीद नही गारंटी चाहिए – — सीएस संजीव कौशल
करनाल——मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा प्रदेश के 46 खंडों को आदर्श बनाने की योजना को लेकर, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार संजीव कौशल ने घरौंडा खंड के लिए, बैंकों से जुड़ी ऋण सेवाएं, कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, स्वच्छता, ग्रीन पार्कों का विकास तथा उनमें होर्टिकल्चर वेस्ट से कम्पोस्ट बनाना, स्ट्रे कैटल का गऊशालाओं में भिजवाना, स्कूलों व कॉलेजो में पढऩे वाले नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के जाति, रिहायशी व आय जैसे प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर लगाना, फसल अवशेष प्रबंधन तथा वायु प्रदूषण को कम करना, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पतालों में सभी आधुनिक सुविधाएं, पुलिस की कार्यशैली को आधुनिक एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप बनाना व अपराधों की रोकथाम तथा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आदि बिन्दुओं पर चर्चा कर समीक्षा की।
उन्होने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने लक्ष्य को 15 दिनों में पूरा करें और इससे पहले इसकी रिपोर्ट भी उन्हें भेजें।
इस बैठक में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव, एस.डी.एम. घरौंडा इमरान रजा, डीएसपी वीरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने खंड में चल रहे हर विकास कार्य के बारे में जानकारी दी और कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे, प्रत्येक मास जिला स्तर पर विकास कार्यों की उनके स्तर पर समीक्षा भी की जाती है।
बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक राजेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि घरौंडा ब्लॉक में बैंको के माध्यम से डी.आर.आई. यानि डिफरैंशियल रेट ऑफ इंट्रस्ट, जिसमें कोब्लर भी शामिल हैं, मुद्रा व स्टार्टअप जैसी तीन स्कीमों के माध्यम से जरूरतमंदो को ऋण दिए जा रहे हैं। इस ब्लॉक में स्थित सभी शाखा प्रबंधको को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी स्कीमों का कम से कम एक केस जरूर करें।
कृषि व्यवसाय में लाभदायक तथा किसानों के हित में बनाने के लिए माईक्रो इरीगेशन स्कीम की समीक्षा के दौरान जिला बागवानी अधिकारी ने बताया कि घरौंडा खंड के क्षेत्र को लघु सिंचाई स्कीम के तहत कवर किया जा रहा है। किसानों को इस योजना के तहत 60 प्रतिशत तक अनुदान भी दिया जा रहा है।
छोटे किसानों के लाभ के लिए उन्हें मधुमक्खी व मछली पालन तथा मशरूम उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एसीएस ने बागवानी अधिकारी को निर्देश दिए कि लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए मधुमक्खी पालन व मशरूम खेती के लिए प्रेरित किया जाए ताकि किसानों को परम्परागत खेती की बजाए, इस रोजगार से अधिक लाभ मिल सके।
समीक्षा बैठक में उप सिविल सर्जन ने बताया कि इस खंड में प्रतिरक्षन कार्यक्रम के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के तहत लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा। यहां के स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र में गर्भवती महिलाओं को सभी आधुनिक सुविधाएं देकर शत-प्रतिशत सुरक्षित डिलीवरी करवाई जा रही हैं। ए.सी.एस. ने निर्देश दिए कि वे प्रतिरक्षण स्कीमों के अधिक से अधिक बोर्ड डिस्प्ले करवाएं।
गांवों में ग्रीन पार्क विकसित करने के बिंदु की समीक्षा करते हुए बी.डी.ओ. घरौंडा ने बताया कि क्षेत्र में 6 गांवों में व्यायामशालाएं बनाई गईं हैं और इनमें पार्क व टॉयलेट भी बनाए गए हैं।
नगर पालिका सचिव ने बताया कि घरौंडा में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए जाने हैं, इसके लिए प्रपोजल सरकार को भेजी गई है, स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि वे कृषि विभाग के साथ मिलकर खंड के लोगों को फसल अवशेष प्रबंधन बारे जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए ए.सी.एस. ने निर्देश दिए कि इवटीजिंग पर अंकुश लगाने के लिए स्कूलो व कॉलेजो में शिकायत बॉक्स लगाए जाएं तथा पुलिस थानो के नम्बर भी डिस्प्ले किए जाएं।
विकास कार्यों को करवाने की उम्मीद नही गारंटी चाहिए – एसीएस संजीव कौशल
एसीएस संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुझे घरौंडा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गति तेज करने के लिए उम्मीद नहीं गारंटी चाहिए, जो भी कार्य हो वह समयबद्ध हो धरातल पर दिखना चाहिए, कागजी विकास कार्यों का कोई महत्व नहीं। विकास कार्य ऐसे हो की लोगों को उनका लाभ मिले और लोग उसकी प्रशंसा भी करें।
बसताड़ा व गगसीना के ब्लॉक स्तरीय स्टेडियमों में खिलाडिय़ों को मिल हर सुविधाएं –
***************************************************************
एसीएस संजीव कौशल ने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि स्टेडियम में आने वाले खिलाडिय़ों की भी बॉयोमैट्रिक हाजिरी लगे ताकि यह जानकारी मिल सके कि कौन सा खिलाड़ी किस खेल में रूचि रखता है, खिलाड़ी निरंतर स्टेडियम में आ रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों का यूथ क्लब बनाया जाए और उन्हें यूथ कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया जाए। घरौंडा खंड के गांव बसताड़ा व गगसीना में ब्लॉक स्तरीय स्टेडियमों में खिलाडिय़ों को मिलने वाली सुविधा की जानकारी एकत्रित की जाए, यदि खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की सुविधा की जरूरत है उसे तुरंत मुहैया करवाया जाए।
डीसी करे थाने मधुबन और घरौंडा का औचक निरीक्षण
********************************************
एसीएस संजीव कौशल ने उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को निर्देश दिए कि वे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तथा आमजन को थानों में न्याय मिले इसके लिए वे कम से कम 15 दिन में एक बार घरौंडा व मधुबन थाने का निरीक्षण करें और आवश्यक जानकारी लें ताकि थाना प्रभारी को भी यह ज्ञात रहे कि उनके थाने का अधिकारियों के द्वारा औचक निरीक्षण हो सकता है।
डीईओ प्राईवेट व सरकारी स्कूलों के एससी, बीसी बच्चों के बनवाए रिहायशी व जाति प्रमाण पत्र, लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं
*****************************************************
एसीएस ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि घरौंडा ब्लॉक में एससी, बीसी का कोई भी विद्यार्थी जिसका रिहायशी व जाति प्रमाण पत्र बनना है उसे तुरंत बनाया जाए और प्राईवेट व सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जागरूक करें।
दुर्घटनाओंं को काबू करने में पुलिस करे सहयोग – एसीएस
*********************************************
एसीएस ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जीटी रोड व लिंक रोडों पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस को सचेत रहना चाहिए इसके लिए पुलिस जरूरत के अनुसार बत्ती लगाए, साईन बोर्ड लगाए और निर्धारित समय पर पीसीआर खड़ी करे ताकि किसी प्रकार की घटना को काबू किया जा सके।