- August 13, 2018
अपेक्स बैंक 1100 करोड़ की पहली किश्त
जयपुर———-सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को बताया कि एनसीडीसी ने आज अपेक्स बैंक को पहली किश्त के रूप में 1100 करोड़ रुपये की ऋण राशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि राशि मिलते ही तुरन्त ही केन्द्रीय सहकारी बैंकों के खातों में जमा कर दी है।
श्री किलक ने बताया कि एनसीडीसी को ऋण के लिये आवेदन किया गया था और आज पहली किश्त के रूप में 1100 करोड़ रुपये अपेक्स बैंक को प्राप्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को ऋण वितरण में कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने बताया कि एनसीडीसी से दूसरी किश्त मिलते ही केन्द्रीय सहकारी बैंकों को जारी कर दी जायेगी।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बताया कि नागौर केन्द्रीय सहकारी बैंक को 180 करोड़ रुपये, सवाई माधोपुर को 100 करोड़, भरतपुर को 90 करोड़, दौसा को 75 करोड़, जैसलमेर को 53 करोड़, जयपुर को 43 करोड़,बाड़मेर एवं सीकर को 41-41 करोड़, अलवर को 40 करोड़, चित्तौड़गढ़ को 33 करोड़, भीलवाड़ा को 32 करोड़, पाली एवं हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक को 30-30 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।
रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री राजन विशाल ने बताया कि इसी प्रकार केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री गंगानगर एवं झुंझुनूं को 27-27 करोड़ रुपये, जोधपुर को 25 करोड़ रुपये, झालावाड़ एवं अजमेर को 24-24 करोड़ रुपये, कोटा एवं बांसवाड़ा को 22-22 करोड़ रुपये, उदयपुर एवं जालोर को 21-21 करोड़ रुपये, बूंदी को 20 करोड़ रुपये, डूंगरपुर को 18 करोड़ रुपये, टोंक को 17 करोड़ रुपये, चुरू को 15 करोड़ रुपये, बारां को 12 करोड़ रुपये, सिरोही को 9 करोड़ रुपये एवं बीकानेर केन्द्रीय सहकारी बैंक को 8 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।