- August 13, 2018
प्रधानमंत्री के 4 साल आर्थिक क्रांति के रहेंगे स्मरणीय – मुख्यमंत्री मनोहर लाल
भीम एप के तहत लेन -देन
*********************************************
करनाल ————– मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश की आजादी के 72 सालों में से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यह 4 साल स्मरणीय रहेंगे जिसमें देश में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है।
प्रधानमंत्री का विजन है कि भारत विश्व में आर्थिक क्रांति का सरताज बने, इसके लिए परिवार की आर्थिक स्थिति को बढ़ाना जरूरी है और प्रधानमंत्री ने जन-धन योजना के तहत खाते खुलवाकर, जीएसटी को लागू करके, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करके तथा नोटबंदी करके देश में आर्थिक क्रांति को बढ़ावा दिया है।
आर्थिक क्रांति में यदि अहम योगदान है तो वह है बैंक सिस्टम का, जन-धन योजना खाते से पहले भारत में 3 करोड़ 50 लाख खाताधारक थे और अब 31 करोड़ 50 लाख खाताधारक भारत में हैं जोकि विश्व के दर्जनों देशों की आबादी से भी अधिक है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को जीटी रोड स्थित दि ईडन गार्डन में आयोजित भीम एप द्वारा डिजिटल लेन-देन एवं स्वयं सहायता समूह एवं मुद्रा ऋण वितरण राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक क्रांति होगी तो देश विकसित होगा।
प्रधानमंत्री के सपनों को साकार तभी किया जा सकता है जब देश व प्रदेश का युवा डिजिटल लेन-देन से जुडक़र अपने कारोबार को आगे बढ़ाएगा। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए किन सुविधाओं की जरूरत है इस पर मंथन करना होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 50 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं यदि एक सेल्फ हेल्प ग्रुप 10 व्यक्तियों को रोजगार देता है तो मानकर चलिए केवल गु्रपों के माध्यम से 5 लाख लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा इसके लिए बैंको का अहम योगदान है, यदि बैंक सहयोग नहीं करते तो हम इतनी बड़ी छलांग नहीं लगा पाते। उन्होंने लोगो से अपील की कि वे बैंकों से अपने लेन-देन में ईमानदारी रखें ताकि बैंकों को भी लाभ मिलता रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 4800 बैंकों की शाखाएं हैं और इन बैंकों द्वारा 2 लाख 34 हजार 669 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है जो अपने आप में बहुत बड़ी राशि है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डीआरआई स्कीम के तहत मिलने वाले ऋण को गरीब कामगारों से मुहैया करवाएं, इससे करीब 2300 करोड़ रुपये का लाभ गरीबों को मिलेगा जबकि अब तक इस योजना के तहत 23 करोड़ रुपये की राशि ही दी है।
यदि इसे लिए कोई प्रावधान केन्द्र व आरबीआई से करवाना पड़े तो वह जरूर करवाएंगे ताकि प्रदेश के गरीबों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि पहले लोग पैतृक काम संभाल लेते थे परंतु अब सभी नए काम की शुरूआत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज 581 लोगों को 4 करोड़ 60 लाख रुपये का ऋण दिया गया यदि सभी शाखाएं अपने नजदीक के 1000 परिवारों का जिम्मा लें, उनकी जरूरतों को जाने तो आने वाले समय में किसी को रोजगार की चिंता नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भीम एप के माध्यम से ट्राजैक्शन करें, इससे लेन-देन आसान होगा, हैव और हैव नॉट की दूरी समाप्त होगी और अंतिम लाईन में खड़े व्यक्ति को लाभ मिलेगा तथा इससे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि दीवाली तक सभी बैंकों को प्रदेश के 5 लाख लोगों को भीम एप से ट्रंाजैक्शन करने का लक्ष्य प्राप्त करें।
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली कैसे बढ़े इसकी चिंता मुख्यमंत्री हर समय करते हैं और नए-नए तरीकों को अपनाने की अधिकारियों को निर्देश देते हैं। भीम एप जोकि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में जरूरतमंद व्यक्ति पारदर्शिता से ट्रा<जैक्शन कैसे करें इसके लिए विशेष अभियान बैंकों द्वारा चलाया जा रहा है। प्रत्येक शाखा को जिम्मा दिया गया है कि वह हर छोटे दुकानदार व्यापारियों को इस एप से जोड़ें इससे व्यवस्था बदलेगी, लेन-देन का तरीका बदलेगा, पारदर्शिता आएगी, समय की बचत होगी। उन्होंने बैंकों के कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर परिस्थिति में बैंकों ने बढ़चढ़ कर काम किया है। बैंकों ने नोटबंदी के दौरान भी 16 लाख करोड़ की मुद्रा को बदलकर भागीरथ कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बैंकों की 4800 शाखाएं हैं तथा 2500 बैंक मित्र हैं तथा करीब 46 लाख परिवार बैंकों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेंटरशिप प्रोग्राम चलाया जाएगा ताकि लोगों को बैंकों की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस मौके पर यूएनडीपी की कंट्री निदेशक फ्रासिंव पिकअप ने अपने अंदाज में हरियाणवी भाषा में तीज की बधाई दी और हरियाणा की संस्कृति की सराहना की तथा कहा कि वह 20 दिन से भारत में हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 36 प्रतिशत लोग डिजिटल पेमेंट का प्रयोग करते हैं, यह अच्छे भविष्य का संकेत है। उन्होंने भीम एप के बारे में कहा कि इस एप का अधिक से अधिक प्रयोग करें। इस मौके पर उन्होंने वित्तीय समावेशन का एमओयू साईन किया जिससे ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर वित्त और योजना विभाग के प्रधान सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की खुशहाली के लिए रात-दिन एक ही सोच रखते हैं किस प्रकार प्रदेश का गरीब व महिला आगे बढ़े इनके लिए कौन सी योजना बनाई जाए। हरियाणा वित्त विभाग द्वारा कईं कार्यक्रम डिजाईन किए गए हैं जिनमें बैकों के लेन-देन में सरलीकरण शामिल हैं। उन्होंने प्रदेश के छोटे कामगारों से अपील की कि वे भीम एप के माध्यम से लेन-देन करें उनका लक्ष्य है कि दीवाली तक 5 लाख छोटे व्यापारियों को भीम एप से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि करनाल में दो ब्रांचों को इसका जिम्मा दिया गया है। आरबीआई की रिजनल निदेशक रचना दीक्षित ने कहा कि हरियाणा की खुशहाली के लिए भीम एप के माध्यम से ट्रांजैक्शन अच्छा माध्यम है। लोग अपने फोन के माध्यम से अपना लेन-देन करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बैंकों से ऋण लेकर स्वरोजगार चलाएं, आगे बढें़ परंतु ऋण की वापसी करें, अगर वे समय पर ऋण वापिस करेंगे तो और अधिक ऋण दिया जाएगा। इस मौके पर पीएनबी के जनरल मैनेजर आलोक श्रीवास्ताव ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, शुगरफैड के चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, आयुक्त पंकज यादव, नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश कुमार कपिला, महाप्रबंधक सुशील कुमार, यूएनडीपी के अतिरिक्त कंट्री निदेशक डॉ. राकेश कुमार, एलडीएम राजेन्द्र मल्होत्रा, भाजपा के महासचिव योगेन्द्र राणा, दीपक गुप्ता, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भोरिया सहित अन्य गणमान्य व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। ई-शक्ति परियोजना के तहत मुख्यमंत्री द्वारा वितरित किए गए चैक राज्य स्तरीय वित्तीय समावेशन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नाबार्ड के स्वयं सहायता समूह का डिजिटलीकरण हेतु चलाई जा रही ई-शक्ति परियोजना के तहत प्रशिक्षित 25 एनिमेटर्स को मोबाईल प्रदान किए गए, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 63 स्वयं सहायता समूहों को 88 लाख रुपये के ऋण के चैक दिये, 28 ग्राम संगठनों को समुदाय निवेश निधि के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई। यह राशि नाबार्ड के महाप्रबंधक दिनेश कुमार कपिला के सहयोग से प्रदान की गई। बॉक्स: चाय व घेवर के बिल भीम एप के माध्यम से अदा कर मुख्यमंत्री ने की एप ट्रांजैक्शन की शुरूआत मुख्यमंत्री ने मोबाईल के माध्यम से चाय पीकर भीम एप के माध्यम से ट्रांजैक्शन कर योजना की शुरूआत की तथा निर्मल धारा दुग्ध समिति द्वारा घेवर मुख्यमंत्री को भेंट किया जिसकी ट्रांजैक्शन भी मुख्यमंत्री ने भीम एप के माध्यम से की। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा मुद्रा योजना के चैक भी वितरित किए गए तथा कार्यक्रम में बैंकर हीनू द्वारा भीम एप की जानकारी प्रैजेंंटेशन के माध्यम से दी गई। बैंकों द्वारा 13 व आजीविका मिशन द्वारा 9 स्टॉल लगाई गई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न बैंकों द्वारा 13 स्टॉल लगाई गई, इन स्टॉलों पर बैंकों ने ई-ट्रांजैक्शन की जानकारी दी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 9 स्टॉल लगाई गई जिसमें मिशन द्वारा चलाई गई गतिविधियों के बारे में बताया गया।