- August 11, 2018
28 आवास आवंटन –शहीदाें की वीरांगनाओं को निःशुल्क आवास आवंटन
जयपुर———– राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा देश की आन की खातिर अपनी जान की न्यौछावर करने वाले जांबाज़ शहीदों की वीरांगनाओं को मण्डल के 28 आवासोें का आवंटन किया गया।
मण्डल आयुक्त डॉं. प्रीतम. बी. यशवन्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वीरांगनाआें को निःशुल्क आवास आवंटन के आदेश के बाद मण्डल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मध्यम वर्ग के आवासों की लाटरी निकाल कर आवासाें का आवंटन किया।
उन्होंने बताया कि जयपुर में 25 तथा जोधपुर, उदयपुर एवं सीकर में एक-एक आवास का आवंटन वीरांगनाओं के लिये किया गया।
आयुक्त ने बताया कि वीरांगनाओं के लिये आवासों की लाटरी निकालने के लिय सेना के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया तथा आर्मी प्लेसमेन्ट सेल के कर्नल जी.एस. दवेता एवं सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर श्री करण सिंह राठौड़ की उपस्थिति में लाटरी निकाली गई।
इस अवसर पर उपस्थित वीरांगनाए भावुक हो उठी तथा उन्होंने निःशुल्क आवास आवंटन के लिय राज्य सरकार तथा आवासन मण्डल का आभार व्यक्त किया।