• August 8, 2018

नए राजस्थान के निर्माण के लिए भागीदार बनें -मुख्यमंत्री

नए राजस्थान के निर्माण के लिए भागीदार बनें -मुख्यमंत्री

– धरियावद में 150 करोड़ रुपये के कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

-लसाडिया में बनेगा महाविद्यालय
*********************************************************
जयपुर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जनता के सहयोग से राजस्थान को गौरवशाली प्रदेश बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के सपनों को साकार कर रही हैं । उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि नए राजस्थान के निर्माण के लिए सहयोग दें।

श्रीमती राजे बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर करीब 150 करोड़ रुपये के कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में किए जा रहे इन विकास कायोर्ं से पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने लगी है और आम जन इसे अनुभव कर रहा है। किसान, युवा, महिला, श्रमिक हर वर्ग इस विकास यात्रा से जुड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धरियावद क्षेत्र में 35 हजार 6 सौ लोगों को उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन का लाभ मिला है, प्रधानमंत्री आवास योजना में 10 हजार आवासों का निर्माण किया जा चुका है एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में 20 करोड़ रुपये लागत के 1350 कार्य किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को सम्बल देने के लिए 50 हजार रुपये तक का सहकारी फसली ऋण माफ किया जा चुका है और इसी सीमा में आवश्यकता होने पर नया ऋण भी स्वीकृत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 25 हजार कुएं गहरे किए जा रहे है जिनमें से करीब 19 हजार कुएं गहरे किए जा चुके हैं तथा शेष पर कार्य जारी है। एक अगस्त से टीएसपी क्षेत्र में बीपीएल परिवारों को 50 यूनिट तक निःशुल्क बिजली प्रदान की जा रही है। साथ ही एक अप्रेल से कृषक को मांगते ही कृषि कनेेक्शन दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी कल्याण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मंत्रीगण एवं विधायक भी इस दिन होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा इस दिन स्थानीय अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि 39 ब्लॉक्स में एक वर्ष में सामुदायिक भवन बनेंगे, जिनका नाम गोविन्द गुरू सामुदायिक भवन होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह कार्ड से राशन की कालाबाजारी बन्द हुई है और हकदार को उसका हक मिलने लगा है। भामाशाह कार्ड ने महिलाओं को सम्मान से जीने का अवसर दिया है। बालिका से वृद्धावस्था तक विभिन्न योजनाआें से सरकार प्रदेश की महिला को सशक्त बना रही है।

अब उन्हें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रही। उन्होंने कहा कि बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होंगी तो परिवार बदलेगा, परिवार से समाज और समाज से राजस्थान। इस प्रकार एक नए राजस्थान का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वाथ्य बीमा योजना ने लोगों की जिन्दगी बचाने का कार्य किया है। नामचीन अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता का निःशुल्क इलाज अब जनसामान्य को उपलब्ध हो रहा है।

कार्ड होने पर दवा भी निःशुल्क ही मिल रही है। इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में भी सुखद परिवर्तन दिखाई देेने लगा है। शिक्षकों की होने वाली नई भर्ती से आने वाले समय में स्कूलों में शिक्षकों की कमी 21 प्रतिशत से घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह जाएगी।

श्रीमती राजे ने लसाडिया में नए महाविद्यालय का कार्य छह करोड रुपये की लागत से जल्द ही करवाए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने रखा विकास कार्याें का लेखा-जोखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय धरियावाद पर 3 करोड रुपए खर्च किए गए हैं, 37 ग्राम पंचायत मुख्यायों पर 23 करोड़ की लागत से गौरव पथ निर्माण किया जा रहा है।

साढे़ छह करोड़ रुपये की लागत से छह मिसिंग लिंक सड़क, पंचायत समिति जेताना भवन का निर्माण, ढाई करोड की लागत से लसाडिया जेईएन एईएन ऑफिस, चार वॉटर योजना के अन्तर्गत 23 करोड रुपये की लागत से 18 एनिकट का निर्माण करने का काम किया गया है।

उन्होंने बताया कि बालक छात्रावास बारसोला एवं गोठडा में अतिरिक्त डोरमेटी निर्माण 77-77 लाख रुपये की लागत से कराने का काम किया है। पंचायत समिति कार्यालय छन्दाला का निर्माण ढाई करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है।

जाखम बांध की मुख्य नहरों की मरम्मत के लिए 31 करोड़

श्रीमती राजे ने कहा कि31 करोड़ रुपये की लागत से जाखम बांध की मुख्य दाई-बाईं नहर की मरम्मत एवं उंचाई का काम कराया जा रहा है। पांससोदा, नया बोरिया, कालीभीत, जैताना, मांडवी देवला, जलदाना आदर्श पीएचसी बन चुकी हैं, पौध रोपण, एनिकट, मेडबन्दी एवं अन्य निर्माण पर 22 करोड व्यय किए जा रहे है।

2018-2019 के कार्य

उन्हाेंेने कहा कि वर्ष 2018 में पूरे होने वाले कार्यों में छह करोड़ रुपये की लागत से पाचसोटा से लोहागढ़ तक सड़क निर्माण, 10 करोड़ की लागत से 20 ग्रामीण गौरव पथ निर्माण एवं आईटीआई लसाड़िया का भवन का निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 मे 4 करोड अस्सी लाख रुपये की लागत से आठग्रामीण गौरव पथ, तीन करोड़ से छह मिसिंग लिंक सड़कें, लसाडिया से धरियावाद सड़क निर्माण, जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम में 10 करोड़ की लागत से छह एनिकट का निर्माण किया जाएगा।

नदी पुलों का शिलान्यास

श्रीमती राजे ने जाखम नदी पर 11 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण, सोम नदी पर 15 करोड,जाखम नदी पर बेलापुर में 15 करोड, सुखली नदी पर 9 करोड 58 लाख एवं बारिया खेड़ा 8 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने धोलिया का एनिकट और नहरों के जीर्णोद्धार के एक करोड 70 लाख, पण्डेरी कुरडी एमएसटी के एक करोड पांच लाख, भूत बावजी एमएसटीके एक करोड रुपये पांचीनाका नहर के 3 करोड एवं सांमलटूटा नाका एमएसटी के 72 करोड 75 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का इस अवसर पर शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री को सुनने बौछारों के बीच भी बैठे रहे

तेज बारिश के बौछारों के बीच भी लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बैठे रहे। यहां तक कि पाण्डाल के एक हिस्से में काफी पानी जमा हो गया लेकिन लोग अपनी जगह से हिले तक नहीं और पानी में बैठे-बैठे मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुनते रहे।

इस अवसर पर गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, सामान्य प्रशासन एवं मोटर विभाग के मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply