• August 6, 2018

धन्यवाद किसान रैली —कपास की मूल्य कम से कम 5150 रुपये का प्रति क्विंटल —मुख्यमंत्री

धन्यवाद किसान रैली —कपास की मूल्य कम से कम 5150 रुपये का प्रति क्विंटल —मुख्यमंत्री

चंडीगढ़—— हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि कपास बोने वाले किसानों को कपास की मूल्य कम से कम 5150 रुपये का प्रति क्विंटल भाव जरूर मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बरवाला की कपास मंडी में आयोजित कपास-किसान धन्यवाद रैली में प्रदेश के किसानों के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए की।

महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ और अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बरवाला हलका को 110 करोड़ रुपये की सौगातें देते हुए रैली के संयोजक भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया को मांगों की सूची में 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कामों को जोडऩे का अधिकार दिया। इससे पूर्व उन्होंने बरवाला में 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम तथा 3 करोड़ 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि जब किसान की आमदनी बढ़ेगी तो उसके साथ-साथ दुकानदारों, व्यापारियों व उद्योगपतियों का भी काम बढ़ेगा जिससे देश का समग्र विकास होगा।

उन्होंने किसानों के हित में चलाई जा रही भावांतर भरपाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 जिलों के 2300 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है बाकि जिलों को भी 15, 18 व 22 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष प्रयास करके 13 प्रतिशत बिजली घाटा कम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को एसवाईएल के पानी का हक दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मोहर लगा दी है और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलकर रहेगा, इस मामले में विपक्षी दलों को राजनीति करने की जरूरत नहीं है।

पानी की कमी के बावजूद उपलब्ध जल का उचित प्रबंधन किया जा रहा है और सरकार द्वारा प्रदेश के भिवानी, हिसार दादरी, महेंद्रगढ़ व मेवात की 300 में से 293 टेलों पर 25 साल बाद पानी पहुंचाया गया है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को सबक सिखाएगी। जो भूपेंद्र हुड्डा पहले कहते थे कि मेरे कार्यकाल की जांच करवा लो, उनके खिलाफ चार जांचें शुरू होते ही कहने लगे हैं कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को अवश्य ही सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि समाज में फूट डालने वालों और लोगों की संपत्ति जलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार द्वारा एक-एक से हिसाब लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब तक मेरिट के आधार पर नौकरी दी हैं और हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर घर को कम से कम एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन घरों में अभी कोई व्यक्ति नौकरी में नहीं हैं उनके सदस्यों को इंटरव्यू में पांच अंक तथा विधवाओं को भी 5 अंक प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उपस्थित किसानों से पू्छा—- किसान नेता बनने की कोशिश करने वाले भूपेंद्र हुड्डा बताएं कि उन्होंने या उनके बेटे ने क्या किसी दिन खेतों में जाकर काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने एक-एक दिन और एक-एक काम का हिसाब देने को तैयार है लेकिन क्या कांग्रेस और इनेलो के नेता अपने शासन का हिसाब देने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि बरवाला-खेदड़ सडक़ 9 करोड़ रुपये से बन रही है, खेदड़-अग्रोहा सडक़ को 21 करोड़ रुपये की लागत से फोर लेन करवाया जा रहा है। बरवाला-खेड़ी चोपटा को 31 करोड़ से फोर लेन किया जाएगा। बधावड़ माइनर की रिमोडलिंग की गई है। इसी प्रकार पंघाल -सरसोद सडक़ 4 करोड़ से बनवाई जाएगी। इसी प्रकार 4 करोड़ रुपये से बरवाला में नगर पालिका कार्यालय बनवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बरवाला की अनियमित कालोनियों को नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रैली के संयोजक सुरेंद्र पूनिया अपनी मांगों की सूची में 20 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कामों को भी जोड़ सकते हैं।

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि किसान हित के लिए बनाई गई स्वामीनाथन रिपोर्ट को कांग्रेस ने 8 साल तक दबाए रखा। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को अपनी सरकार आने पर किसानों के हित में फैसले लेने का जो वायदा किया था उसे आज पूरा किया गया है। हम हर फसल का लाभकारी मूल्य देेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, मिट्टी कला बोर्ड चेयरमैन कर्णसिंह रानोलिया, कॉन्फेड चेयरमैन कैप्टन भूपेंद्र, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, मंडल आयुक्त राजीव रंजन, हिसार रेंज आईजी संजय कुमार, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शिवचरण, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष समय सिंह भाटी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, भाजपा प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी जवाहर सैनी, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, महामंत्री सुजीत कुमार, आशा रानी खेदड़, जिला परिषद चेयरमैन ब्रह्मदेव स्याहड़वा, प्रो. मंदीप मलिक, जोगीराम सिहाग, सुदेश चौधरी, बरवाला मार्केट कमेटी चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, युवा नेता अजय सिंधु, जिला सचिव कृष्ण बिश्नोई, गायत्री यादव, सुनीता रेड्ढू, सीमा गैबीपुर व सत्यपाल श्योराण सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व गणमान्य व्यक्ति व आसपास के विभिन्न गांवों के ग्रामीण भी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply