दिव्यांगजनों का यूनिक आईडी में ऑनलाइन पंजीयन

दिव्यांगजनों का यूनिक आईडी में ऑनलाइन पंजीयन

नारायणपुर——— नारायणपुर जिले में दिव्यांगजनों की सही जानकारी संकलित करने के लिए 10 अगस्त से सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। सर्वेक्षण का काम सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) के वीएलई द्वारा किया जाएगा।

बस्तर संभाग के समस्त वीएलई को दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया गया था। वीएलई घर-घर जाकर दिव्यांगजनों को चिन्हांकित करेंगे। जनगणना 2011 के अनुसार जिले में सात प्रकार की निःशक्तताओं के आधार पर सही-सही जानकारी उपलब्ध नहीं है।

वर्तमान में 21 प्रकार की निःशक्ताओं से प्रभावित लोगों को दिव्यांगजनों की श्रेणी में शामिल किया गया है। जिले में सही-सही जानकारी संकलित करने के लिए 10 अगस्त से सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा।

कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में विगत दिवस आयोजित बैठक में जिले के वास्तविक दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण पर गहन विचार-विमर्श हुआ। कलेक्टर श्री वर्मा ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के विभिन्न प्रावधानों को बताया।

उन्होंने दिव्यांगजनों को समान अवसर और समानता का अधिकार देते हुए उनके कार्यो में मदद करने की बात कही। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यों और सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगजनों की सुविधा के अनुसार व्यवस्था करें। उनकी सुविधा के लिए सभी सरकारी भवनों मे रैंप, लिप्ट टॉयलेट, पार्किग के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं पर जोर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इस माह की 24 तारीख को जिला अस्पताल, नारायणपुर में दिव्यांगजनों के संबंध में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, समेत चिकित्सक, नगरपालिका अधिकारी, नारायणपुर, महिला बाल विकास अधिकारी और ओरछा विकासखंड के सीईओं अपने-अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों के बारे में जरूरी जानकारी के साथ ही दिव्यांगजनों को भी लाएंगे।

दिव्यांगजनों का जरूरी चिकित्सा परीक्षण होगा साथ ही उनके यूनिकआईडी में ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी में भी मौजूद दिव्यांगजन बच्चों को भी साथ लाएं।

सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में दिव्यांग लोगों को भी साथ में लायें। वे किसी भी उम्र के हो। शिविर में बच्चांे से लेकर बुर्जुग दिव्यांगजनों के चिकित्सा परीक्षण उपरान्त यूनिक आईडी में ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा होगी।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply