• July 31, 2018

12 व 19 अगस्त को लगेंगे विशेष अभियान–मतदान केंद्र पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बीएलओ

12 व 19 अगस्त को लगेंगे विशेष अभियान–मतदान केंद्र पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बीएलओ

जयपुर——- मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 12 एवं 19 अगस्त को प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाकर नए नाम जोड़ने-हटाने और संशोधन करने का काम किया जाएगा। इन तिथियों पर प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।

श्री भगत ने सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं व आम मतदाताओं से अपील की है कि वे विशेष अभियान की तिथि 12 एवं 19 अगस्त को संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची में अपना एवं अपने परिवार के योग्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में अंकित होने की पुष्टि कर लें और कोई संशोधन की जरूरत लगे तो अंतिम प्रकाशन से पूर्व वह भी करवा लें। गौरतलब है कि 27 सितंबर, 2018 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और वही मतदाता सूची चुनाव में काम ली जाएगी।

नाम जुड़वाने के लिए 6, हटाने के लिए भरें 7 नंबर प्रपत्र

श्री भगत ने बताया कि मतदान की योग्यता रखने वाले ऎसे भारतीय नागरिक जो एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 6 में आवेदन कर बीएलओ को प्रस्तुत करें। इसी के साथ ऎसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र स्थानान्तरित हो गए हैं ऎसे नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केन्द्र के क्षेत्र में निवासरत मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रारुप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं।

Related post

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…

Leave a Reply