• July 30, 2018

हर मंगलवार पंचायत सचिव गांव में रहे **** एचआईवी पीडि़त मामला

हर मंगलवार पंचायत सचिव गांव में रहे **** एचआईवी पीडि़त मामला

रोहतक—(जनसंपर्क विभाग) —: मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेंद्र सिंह ने जिला के गांव बनियानी में चल रहे विकास कार्यों को अक्तूबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिये है।

श्री सिंह ने गांव बनियानी व निन्दाना का दौरा कर ग्रामीणों से बातचीत की और दोनों गांव में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी सरपंचों व अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने गांव बनियानी में पंचायत सचिव को मौके पर ही निर्देश दिये कि वे हर सप्ताह मंगलवार के दिन गांव में उपस्थित रहे ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

अमरेंद्र सिंह ने गांव बनियानी के पटवारी को निर्देश दिये कि वह ग्राम सचिवालय में काम के घण्टों में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने जब ओएसडी के समक्ष पेयजल की समस्या रखी तो उन्होंने तुरंत जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वह गांव बनियानी में आकर पेयजल की समस्या का समाधान करवाये।

उन्होंने गांव के सरपंच को भी निर्देश दिये कि गांव के मुख्य मार्ग को जोडऩे वाले रास्ते पर जो नाला टूटा पड़ा है, उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जाये। श्री सिंह ने सिंचाई केे पानी के संबंध में भी सिंचाई विभाग के एसई को फोन कर उन्हें गांव का दौरा करने के निर्देश दिये।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को बताया कि गांव में सभी पात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन व विधवा पेंशन मिल रही है।

पंचायत विभाग के एक्सीईएन ——-गांव बनियानी में 18.67 लाख रुपए की लागत से कच्ची नालियों का काम चल रहा है, जिसे 30 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।

19.36 लाख रुपए की लागत से अनुसूचितजाति की बस्ती में गलियों का निर्माण कार्य चल रहा है। 9 लाख रुपए की लागत से नाला बनाया जा रहा है। 10.28 लाख रुपए खर्च करके शमशान घाट के फर्श को पक्का किया जा रहा है।

श्री अमरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव बनियानी में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लगभग 20 लाख रुपए की लागत से गांव की फिरनी का निर्माण करवाया जायेगा।

गांव निंदाना ——– समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव की किलाबंदी व चकबंदी से संबंधित समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।

गांव की पेयजल की समस्या ——-उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सीईएन को फोन पर निर्देश दिये कि वे गांव में आकर समस्या का समाधान करें।

अजायब लिंक रोड की मरमत के भी मौके पर ही निर्देश जारी ।

ग्रामीणों की मांग पर श्री सिंह ने मालहा वाले तालाब की रिटेनिंग वाल बनाने के भी निर्देश जारी किये।

निन्दाना गांव के तीनों सरपंचों ने इस बात पर खुशी जाहिर की है कि गांव के शत-प्रतिशत लोगों को पेंशन मिल रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की पहली ऐसी सरकार है जिसने साढे तीन वर्ष के कार्यकाल में 25 हजार लोगों को नियुक्तियां दी गई है।

उन्होंने कहा कि सक्षम हरियाणा योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। ओएसडी ने कहा कि हरियाणा में लाखों करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और बड़ी संख्या में प्रदेश में उद्योग आ रहे है।

इस अवसर पर गांव बनियानी की सरपंच श्रीमती रिमा विज, सरपंच प्रतिनिधि बंसी विज, सत्यपाल विज, अशोक कुमार वासन, आजाद ङ्क्षसह, ओम प्रकाश, भूप सिंह, सुरेश, राजेश चौकीदार, तेजराम, ओम प्रकाश, इन्द्र, सतपाल, धर्मपाल, राजकुमार, मीनी, नन्द किशोर व कामसिंह के अलावा ग्राम पंचायत निन्दाना तिगरी की सरपंच श्रीमती सरोज, ग्राम पंचायत निन्दाना मोहमदपुर के सरपंच जसबीर सिंह, ग्राम पंचायत निंदाना खास की सरपंच श्रीमती राजरानी, समाजसेवी राजेश नेहरा, पूर्व सरपंच जयभगवान बबला, सुरेश वर्मा व सुभाष आदि उपस्थित थे।

डेंगू रोधी जागरूकता रैली————-उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनुपमा मित्तल के नेतृत्व में शहर रोहतक में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर विशेष डेंगू रोधी महीना जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय हिसार रोड रोहतक की छात्राओं ने रोहतक शहर में एक डैंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि से बचाव बारे जागरुकता रैली का आयोजन किया।

रैली को स्कूल ईन्चार्ज गायत्री देवी व स्वास्थ्य सुपरवाईजर धर्मवीर सैनी रोहतक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 बच्चों को प्रोत्साहन के रुप में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपहार दिए।

सिविल सर्जन डा0 अनिल बिरला ने बताया की स्वास्थ्य विभाग जुलाई महीने को एन्टी डैंगू महीने के तौर तथा विशेष स्वच्छता पखंवाडें के तौर पर मना रहा है। ताकि आमजन को स्वच्छता की बारे में जागरुक किया जा सकें।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर मच्छर जनित बिमारियों व वर्षा ऋतु में पानी से होने वाली बिमारियों के प्रति जागरुक कर रहें है व साथ ही रोहतक जिले को स्वास्थ्य के ऊॅचें पायेदान पर हम कैसे ला सकते है। इस बारे में भी आमजन से भी सहयोग ले रहें है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिक्षकों व बच्चों के साथ मिलकर एक जागरुक रैली निकाली जिसमें सभी छात्राओं ने बैनर,पम्पलेटस,साईन बोर्ड द्वारा शहर में नारे लगाकर आमजन को डैंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया आदि।

रोगों से बचने के लिए जागरुक किया जिला मलेरिया अधिकारी डा0 अनुपमा मित्तल ने बताया की इस प्रकार के अभियान को हम लगातार चलाते रहते है व भविष्य में ऐसे जागरुकता अभियान चलाते रहेंगे। स्कूल ईन्चार्ज गायत्री देवी ने भी ऐसे अभियानों को तारीफ की इससे समाज को बहुत फायदा होता है। हम आगे भी इस तरह के क्रार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग का पूर्ण सहयोग करगें।

आज की रैली के क्रार्यक्रम में स्कूल स्टाफ तरुण गुप्ता, मनीषा, सुमित्रा, बबीता, चरनजीत, सुमन, मीना व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुपरवाईजर अनिल सांगवान, रविन्द्र मलिक व स्वास्थ्य कर्मचारी कुलबीर, विनयपाल, अनिल व मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

एचआईवी पीडि़त मामले ————— महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सुमन व बाल कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ राजसिंह सांगवान ने पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक का दौरा किया।

पिछले कई दिनों से मीडिया व लोगों के संदेशों के माध्यम से महिला आयोग की चेयरमैन ने स्वयं संज्ञान लेते हुए, बाल कल्याण समिति के चेयरमैन को फोन के माध्यम से इस जांच में शामिल होने के निर्देश दिये।

पी.जी.आई. रोहतक के निदेशक कार्यालय में लगातार 2:30 घण्टे की चली जांच में यह निकल कर आया कि प्रथम दृष्टा ने कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही रही। उसके बाद जिस बैड पर वह एच.आई.वी. पीडि़त महिला दाखिल थी उस वार्ड का दौरा किया गया।

उसके बाद जहां पर उक्त / पीडि़त महिला व दोनों बच्चे लगातार बिना इलाज के एक सप्ताह तक रहे उस जगह का भी दौरा किया गया। उसके बाद चूंकि महिला और पुरूष दोनों एच.आई.वी. पीडि़त थे, इसलिए वार्ड नं. 26 स्थिति ए.आर.टी. सैन्टर का भी दौरा किया गया।

ए.आर.टी. सैन्टर में कोई डॉ हरियाणा एड्स कन्ट्रौल सोसाइटी की तरफ से नियुक्त नहीं पाया गया जोकि अपने आपमें एक बहुत बड़ी खामी है।

पी.जी.आई. प्रशासन द्वारा ही समय पर ए.आर.टी. सैन्टर में ही ड्यूटी लगाई जाती है। बार-बार डॉ. बदलने से मरीजों में विश्वास की कमी रहती है जिसकी वजह से वह अपनी बातें खुलकर नहीं बता सकते।

एच.आई.वी. पीडि़त महिला मरीजों केलिए एक सी.डी. फॉर कन्टरी की एक मात्रा मशीन है जो वह भी पीडि़त पाई गई। अस्पताल में मरीज ही नहीं मशीन भी पीडि़त पाई जाती है। इस जांच में एन.जी.ओ ‘‘नेटवर्क फॉर पीपल’’ सुरेन्द्र कादयान, और मिस्टर थोमस को भी शामिल किया गया।

उन्होंने बताया गया कि अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले की पूरी लिपा-पोती में लगा हुआ है। इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राज सिंह सांगवान की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन होगा, जिसमें एक प्राईवेट डॉक्टर, एक पुलिस अधिकारी, महिला आयोग के सदस्य और डब्ल्यू.सी.डी. की तरपफ से कानून विशेषज्ञ शामिल होगी।

इस वेफ साथ-साथ टीम ने हरिओम सेवादल आश्रम में जाकर बच्चियों का वुफशल अक्षय वेफ बारे में पूछा। इस मौके पर अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ. एच.के. अग्रवाल और डॉ. नित्यानन्द, डॉ. संदीप आदि मौजूद रहे।

(नवसंचारसमाचार.फेसबूक)

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply