• July 26, 2018

कारगिल विजय दिवस—अमर वीरों की शहादत को याद रखा जाए ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपने महावीरों की शहादत से प्रेरणा लेती रहे—मंत्री औम प्रकाश धनखड़

कारगिल विजय दिवस—अमर वीरों की शहादत को याद रखा जाए ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपने महावीरों की शहादत से प्रेरणा लेती रहे—मंत्री औम प्रकाश धनखड़

झज्जर——— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय जवान-जय कि सान का नारा सार्थक रूप से सिद्ध किया है। सैनिकों को वन रैंक -वन पेंशन और किसानों को फसल के लागत मूल्य से डेढ़ गुणा मुनाफा बतौर न्यूनतम समर्थन मूल्य देते हुए लगभग 45 हजार करोड़ का सीधा लाभ जवानों व किसानों देने का ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है।

प्रदेश के कृषि एंव किसान कल्याण, पंचायत एवं विकास मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने कारगिल विजय दिवस पर लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में आयोजित वीर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सैनिकों और किसानों का हित सरकार के एजेंडा में सर्वोपरि है। कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने संवाद भवन में आयोजित वीर सम्मान समारोह में पंहुचने से पहले बाल भवन स्थित कारगिल शहीदी स्मारक पर वीर सैनिकों व युद्ध वीरांगानाओं के साथ पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।

कृषि मंत्री श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है।

कारगिल युद्ध से पहले 1962,1965 व1971 हुए युद्धों की भांति 1999 में कारगिल युद्ध में भी हरियाणा के अमर वीरों का योगदान अग्रणी रहा , हरियाणा की बात करें तो विषमतम परिस्थितियों में लड़े गए कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा जिला झज्जर के 11 सैनिकों ने शहादत दी ।

श्री धनखड़ ने कहा कि वीर सैनिकों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता,बल्कि हम वीरों की शहादत को याद करके अपना शौर्य बढ़ाते पाते हैं। उन्होंने कहा कि वीरों, अमर शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रत्येक गांव में ग्राम गौरव पट्ट बनाने की योजना पर तेजी कार्य चल रहा है।

उन्हें उम्मीद है कि प्रत्येक गांव में अगले माह यानि 15 अगस्त तक प्रदेश भर में ग्राम गौरव पट्ट बनकर तैयार हो जाएंगे। श्री धनखड़ ने कहा कि महावीर सैनिक जिन्हें सरकार व सेना ने बहादुरी के पदकों से सम्मानित किया है, पंचायत विभाग उन महावीर सैनिकों के उनके गांव में ही अलग से स्मारक बनाने की योजना पर कार्य कर रहा है। उनका प्रयास है कि अमर वीरों की शहादत को याद रखा जाए ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपने महावीरों की शहादत से प्रेरणा लेती रहे।

कूषि मंत्री श्री धनखड़ ने वीर सम्मान समारोह में हवलदार जय प्रकाश, नायक श्याम सिंह, ग्रेनडियर सुरेंद्र सिंह, नायक लीला राम, सिगनल मैन विनोद कुमार, नायक रामफल, हवलदार हरिऔम, लांस नायक राजेश कुमार, सिपाही धर्मबीर सिंह,आपरेशन रक्षक के शहीद लांस नायक हरविंद्र सिंह के परिजनों व युद्धवीरांगानाओं तथा कारगिल योद्धा गनर प्रवीण कुमार को सम्मानित किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जवानों को युद्ध के मैदान में कहा था कि आप सीमा को संभालें, हम आपके परिवार को संभालेंगे। उन्होंने कहा कि अमर शहीदों व उनके परिजनों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों का सम्मान किसी भी स्तर कम नहीं होने दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं। सैनिकों व अद्र्ध सैनिकों की शहादत पर 50 लाख रूपये के साथ परिजन के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान वर्तमान हरियाणा सरकार ने किया है।

वीर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि सभी विभागों को समय समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं कि सैनिकों के कल्याण से संबंधित कार्यो को उच्च प्राथमिकता के आधार पर करें।

जिला सैनिक बोर्ड के सचिव ले.कर्नल ए एस यादव (सेवा निवृत)ने कहा कि सेना की सभी गतिविधियों में हरियाणा व खासकर झज्जर जिले का योगदान हमेंशा अग्रणी रहा है।

इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, नगराधीश अश्विनी कुमार, डीडीपीओ हरि सिंह श्योराण, डीआरओ मनबीर सांगवान, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, डीएसपी हंसराज, जिला रेेडक्रास सचिव, रविभान राठी, सुनिता चौहान, कमलेश अत्रि, रायसिंह, बिजेंद्र मांडौठी, पवन छिल्लर सहित काफी सख्यां में पूर्व सैनिक व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply