100 बिस्तरीय हॉस्पिटल का निर्माण की योजना– : राज्य मंत्री श्री सारंग

100 बिस्तरीय हॉस्पिटल का निर्माण की योजना–  : राज्य मंत्री श्री सारंग

भोपाल : (महेश दुबे)—–सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि करोंद में शीघ्र ही 100 बिस्तरीय शासकीय हॉस्पिटल का निर्माण शुरू होगा।

श्री सारंग ने हॉस्पिटल के निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि इस हॉस्पिटल में प्रथम तल पर 10 डॉक्टर्स की ओपीडी, ओटी, एक्स-रे कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी।

हॉस्पिटल परिसर में चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ के लिए क्वार्टर्स भी रहेंगे।

मंत्री श्री सारंग ने निर्देश दिये कि हॉस्पिटल में पार्किंग, केन्टीन सहित जरूरी व्यवस्थाओं का प्लान तैयार करें। हॉस्पिटल का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाये, परन्तु प्लानिंग एक साथ की जाए। हरे-भरे और स्वच्छ परिसर के लिए उद्यानिकी विभाग को भी निर्देशित किया गया।

सहकारिता राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि करोंद उपनगर क्षेत्र है। यहां की आबादी को शासकीय चिकित्सालय की सेवायें लेने जेपी हॉस्पिटल और हमीदिया हॉस्पिटल जाना पड़ता है। हॉस्पिटल नहीं होने की समस्या से करोंद क्षेत्र के नागरिक लम्बे समय से परेशान थे।

उन्होंने बताया कि करोंद चौराहे के पास हॉस्पिटल के लिये 44 हजार 360 वर्ग फीट क्षेत्र सुरक्षित किया गया है। श्री सारंग ने बताया कि करोंद हॉस्पिटल से करोंद उपनगर क्षेत्र के साथ भोपाल और बैरसिया, भोपाल और विदिशा, भोपाल और नरसिंहगढ़ रोड़ के क्षेत्र के सेकड़ों ग्रामों के नागरिकों को इलाज की सुविधा मिलेगी।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply