- July 24, 2018
लोकसभा में मानगढ़ धाम, बांसबाड़ा –12.76 करोड़ रुपये की स्वीकृति की मांग
जयपुर————- उदयपुर सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा ने मंगलवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत मानगढ ़धाम, बांसबाड़ा हेतु 12.76 करोड़ रुपये की स्वीकृति एवं राशि का आवंटन करने की मांग की।़
श्री मीणा ने कहा कि वर्ष 1857 में मानगढ़ धाम में अंग्रेजों के खिलाफ हुए संघर्ष में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को चिन्हित करने के लिए मानगढ़धाम, बांसवाड़ा में संग्रहालय, बनाये जाने हेतु प्रथम चरण में राजस्थान सरकार द्वारा 22.40 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट स्वीकृत की गई है।
प्रथम चरण में जनजाति स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का काम शुरू किया गया है। प्रथम चरण की परियोजना लागत रुपये 12.76 करोड़ है। शेष कार्य द्वितीय चरण में लिए जायेगें।
आयुक्त, जनजाति क्षेत्र विकास विभाग, उदयपुर द्वारा मानगढ़ धाम में जनजाति स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय स्थापित किये जाने हेतु रुपये 12.76 करोड़ की परियोजना के प्रस्ताव 18 अप्रेल 2017 को जनजाति मामलात मंत्रालय, भारत सरकार को भिजवाये गये, इस परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री, राजस्थान द्वारा किया जा चुका है एवं कार्य प्रगति पर है।