• July 17, 2018

स्टार अवार्ड आवेदन फार्म जारी : उपायुक्त

स्टार अवार्ड आवेदन फार्म जारी : उपायुक्त

झज्जर———-कॉरपोरेट कम्पनियों की तर्ज पर प्रशासनिक सेवा में बेहतर काम करने वाले विभागों के प्रोत्साहन के लिए झज्जर में जिला प्रशासन द्वारा स्टार डिपार्टमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है।उपायुक्त सोनल गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभागों को आवेदन करने के लिए स्टार अवार्ड आवेदन फार्म जिला की आधिकारिक वेबसाइट झज्जर डाट एनआईसी डाट इन पर अपलोड कर दिया गया है।

स्टार आवेदन फार्म में विभागों को विस्तार से जानकारी दी गई है कि कैसे, कब तक, किस श्रेणी में और किस प्रकार विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी भरनी है। विभागों को 27 जुलाई तक आवेदन करने के लिए कहा गया है।

श्रीमती सोनल गोयल ने स्टार डिपार्टमेंट प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन में 50 से अधिक विभाग काम करते है। प्रारंभिक चरण में

इस योजना के लिए तीन श्रेणी निर्धारित की गई है। जिनमें पहली ढांचागत विकास से जुड़ेे विभाग, दूसरी श्रेणी में सामाजिक विकास से संबंधित तथा तीसरे सामाजिक-आर्थिक विकास से सम्बंधित कार्य करने वाले विभागों को शामिल किया गया है। पहली और दूसरी श्रेणी में एक-एक तथा तीसरी श्रेणी में अधिक विभाग होने के कारण दो अवार्ड रखे गए है। बेहतर काम करने वाले विभाग को स्टार डिपार्टमेंट ऑफ दा मंथ का सम्मान दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि योजना के पहले चरण में अप्रैल से जून माह तक कि परफॉर्मेंस के लिए आवेदन करना होगा। जिला की आधिकारिक वेबसाइट झज्जर डाट एनआईसी डाट इन पर अपलोड कर दिया गया है। अधिकारियों की एक कमेटी विभागों से प्राप्त दावों का मूल्यांकन करेगी। जिसके बाद अगस्त में स्टार डिपार्टमेंट अवार्ड घोषित होंगे। जिले में अनेक विभाग ऐसे हैं जो अपने-अपने कार्यों को काफी दक्षता के साथ कर रहे हैं। हर महीने बेहतर काम करने वाले विभाग को चुना जाएगा
ताकि संबंधित विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का मनोबल बढ़े व साथ ही दूसरे विभाग प्ररेणा लेकर अगले महीने का स्टार बनने के लिए दोगुने उत्साह के साथ काम करे।

उपायुक्त ने बताया कि अभी तक अमूमन बेहतर कार्य करने वाले विभाग के निष्ठावान कर्मचारियों एवं अधिकारियों को साल में चुनिंदा अवसरों पर ही प्रोत्साहन मिलता है। उल्लेखनीय है प्रशासन की इस पहल से स्टार डिपार्टमेंट चयनित करने के साथ-साथ सभी विभागों के काम-काज की समीक्षा भी अपेक्षाकृत प्रभावी ढंग से हो जाएगी।

सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति में संबंधित विभाग कहां खड़ा है इसका पूरा खाका सामने आ जाएगा। बड़ी बात यह है कि जो विभाग पूरी शिद्दत के साथ अपने काम में जुटे हैं उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। स्टार विभाग के काम-काज का लेखा जोखा और प्रभावी क्रियान्वयन को डिस्ट्रिक न्यूज लेटर झज्जर दर्पण में भी सांझा किया जाएगा।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply