• July 13, 2018

मोटर वाहन दुर्घटना–27 लाख 65 हजार के राजीनामा

मोटर वाहन दुर्घटना–27 लाख 65 हजार के राजीनामा

प्रतापगढ़———- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण की न्यायाधीश रेखा राठौड एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रम साँखला की सहभागिता में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा चिन्हित मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें पीड़ित पक्षकारों को शीघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करा घटना/दुर्घटना में घायल हुए पक्षकारों को क्षतिपूर्ति राशि पर वार्ता कर राशि तय की गई।

लोक अदालत में आयोजन की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बीमा कम्पनी दी आॅरियन्टल व युनाईटेड इण्डिया इंश्यारेंस कम्पनी लिमिटेड एवं बीमा कम्पनी अभिभाषक सिद्धार्थ मोदी व अधिवक्ता गजराज सिंह, शांतिलाल आंजना, अमित जैन, शरद चिप्पड इत्यादि ने भाग लिया।

दुर्घटना में आहत पक्षकारान एवं उनके परिवारजन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ लोक अदालत में बडे ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्षकारों के बीच मध्यस्थता कर कई मामलों में सुनवाई करते हुए कुल 27 लाख 65 हजार रूपये के सहमति प्रस्ताव तय हुए।

आयोजित लोक अदालत में न्यायाधीश महोदया एवं प्राधिकण के पूर्णकालिक सचिव द्वारा उपस्थित पक्षकारगण एवं बीमा कम्पनी अधिवक्ता सिद्धार्थ मोदी, अधिवक्ता गजराज सिंह, शांतिलाल आंजना, अमित जैन, शरद चिप्पड आदि का आभार व्यक्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ (राज.)

अपील

जन साधारण को सूचित करते हुए हर्ष है कि दिनांक 14.07.2018 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अतः आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लम्बित अपने प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निस्तारण हेतु नियत समय प्रातः 10ः00 बजे उपस्थित होवें तथा बैंक प्रि-लिटिगेशन (ऋण वसूली) के मामलों का राजीनामा द्वारा निस्तारण करवाने हेतु अपने सकारात्मक रवैये के साथ आयोजित लोक अदालत की भावना से अपने लंबित प्रकरणों का निस्तारण करावें।

अध्यक्ष
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ राज0

पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ राज0

Related post

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…

Leave a Reply