दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने  निर्देश

रायपुर——— मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने तथा मतदान केन्द्रों में उनके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

श्री साहू ने इस संबंध में कार्यालय में आयोजित राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

श्री साहू ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान उनकी दिव्यांगता के आधार पर की जाए। ऐसे मतदाताओं के मतदान केन्द्रों में प्रवेश के लिए रैम्प, व्हील चेयर और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इन बिन्दुओं पर संबंधित तहसीलदारों से 28 जुलाई तक रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

श्री साहू ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध जरूरी सुविधाओं की जानकारी 28 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में इस बात पर सहमति प्रदान की गई कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान बीएलओ के माध्यम से कराया जाकर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा।

बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अलंग, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू तथा नगरीय विकास संचालनालय के कार्यपालन अभियंता श्री श्याम पटेल उपस्थित थे।

Related post

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…
राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…

Leave a Reply