- July 10, 2018
सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक-2018–
चंडीगढ़——- हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक-2018 में हरियाणा प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई कर रहे है।
सिंगापुर में 8 जुलाई से 12 जुलाई, 2018 तक आयोजित किए जा रहे सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक-2018 में राज्य की ओर से गए हुए प्रतिनिधिमण्डल में हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, विशेष सचिव, पंकज चौधरी और विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ श्री मनपाल सिंह सहित अन्य शामिल है।
उल्लेखनीय है कि सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक नवीनतम जल समाधानों को सांझा करने के लिए एक वैश्विक मंच है। हरियाणा से गए हुए प्रतिनिधिमण्डल को पानी के पुन: उपयोग तथा खराब पानी के ट्रिटमेंट के आधुनीक समाधान को जानने तथा पहचाने में इस दौरे से लाभ होगा। प्रतिनिधिमण्डल को इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण पेशेवरों, विशेषज्ञों, वरिष्ठ राजनीतिज्ञों, सरकारी अधिकारियों, उद्योगों के प्रमुखों, अन्तर्राष्ट्रीय मुखिया से मिलने का मौका मिलेगा और पानी संरक्षण के साथ-साथ उसके दोबारा उपयोग के सम्बन्ध में आधुनिक तकनीक भी देखने को मिलेगी ताकि राज्य में पानी का संरक्षण किया जा सकें।
सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक में पानी के मुद्दों के समाधान के लिए चर्चा की जा रही है और इस संबंध में पूरी दुनिया से लोग इक्टठा हो रहे है जो इस दौरान अपने अपने देशों में अपनाई जा रही तकनीक को सांझा करेंगें और उसकी पूरी जानकारी देंगें।
आज के युग में शहरीकरण का दायरा बढता जा रहा है तथा जनसंख्या की बढौतरी, पानी की लगातार बढती मांग, वातावरण में बदलाव से शहरों में पानी की किल्लत होती है जिसके समाधान हेतू सिंगापुर में यह वाटर वीक आायोजित किया जा रहा है।
बढते शहरीकरण के कारण पानी की समस्या को देखते हुए भविष्य के लिए पानी की जरूरत को बनाए रखने के लिए इस कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी और विशेषज्ञों द्वारा अपने अपने विचार रखे जाएंगें। इस वीक के दौरान सरकारी, निजी, प्रबंधन से जुडे लोग और पानी के संरक्षण में कार्य कर रहे संगठनों के प्रमुखों व विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा जो अपने अनुभव सांझा करेंगें।
इस वीक के दौरान वाटर कनवेंशन का भी एक सत्र होगा जिसमें दुनिया में अपनाई गई बेस्ट प्रैक्टिस, रणनीति, तकनीकी समाधान के माध्यम से पानी के सरंक्षण व प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए चर्चा होगी।
वीक के दौरान खराब और बेकार पानी के प्रबंधन के साथ साथ पानी की गुणवत्ता तथा स्वास्थ्य पर पानी से होने वाले असर पर भी चर्चा होगी। इस वीक के दौरान युवाओं के लिए एक वाटर लिडर्स सम्मिट भी आयोजित की जा रही है ताकि आने वाली पीढी को पानी के साथ दो-चार न होना पडे और वे पानी का सही प्रकार से प्रबंधन कर सकें।