- July 6, 2018
मिशन-2019 — कनेक्ट टू पीपल कार्यकर्ताओं से सुनी मन की बात
चण्डीगढ——– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को पंचकूला से कनेक्ट टू पीपल कैंपेन शुरू करके जगह-जगह जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी, वहीं सीएम ने फील्ड में उतरकर विरोधी राजनीतिक दलों को भी बड़ी चुनौती देने का काम किया है।
सीएम ने एक-एक के बाद जनता के बीच रहने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करके विरोधियों से एक बड़ा मुद्दा छीनने का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से लेकर जींद तक करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में भाग लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पूरी तरह से अनौपचारिक थे। जिसमें बगैर किसी तामझाम के सीएम जनता से रूबरू होते रहे और पिछले चार साल के दौरान सरकार की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने पंचकूला से शुरू होकर अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल होते हुए जींद तक एक दर्जन कार्यकर्ताओं के घर जाकर कहीं चाय पर चर्चा की तो कहीं दोपहर का भोजन करके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
कनेक्ट टू पीपल कंपेन के पहले दिन मिले प्रोत्साहन से उत्साहित मुख्यमंत्री ने अगले तीन दिन तक हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलने का फैसला किया है।
एक तरफ मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं में घरों व चौपाल में जाकर उन्हें अपने साथ जोड़ रहे हैं, वहीं लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से पहले सीएम द्वारा गावों का दौरा करके खुद आम जनता से फीडबैक लिया जा रहा है।
अब तक मुख्यमंत्री सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैलियों का आयोजन, जिला स्तर पर रात्रि ठहराव कार्यक्रम, चंडीगढ़ में पांच-पांच जिलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बुलाकर फीडबैक लेने, गांवों में महाग्राम अभियान, शहरों में रोड शो आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया कनेक्ट टू पीपल अभियान प्रदेश में कई राजनीतिक मायने देने का काम करेगा।
जारी रहेगा अभियान———–