राष्ट्रीय लोक अदालत— 14.07.2018

राष्ट्रीय लोक अदालत— 14.07.2018

प्रतापगढ —————-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन दिवस निर्धारण अनुसार दिनांक 14.07.2018 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सम्पूर्ण राज्य में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
1
इस हेतु प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष श्रीमान राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में आज स्थानीय ए0डी0आर0 सेन्टर में विचार विमर्श हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.07.2018 के सफल आयोजन हेतु रूपरेखा निर्धारण एवं विचार विमर्श हेतु आज स्थानीय ए0डी0आर0 सेन्टर में अध्यक्ष श्रीमान राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में समस्त न्यायिक अधिकारिगण, अभिभाषकगण, पैनल अधिवक्ता, बैंक अधिकारिगण आदि के साथ विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।

आयोजित बैठक में प्राधिकरण अध्यक्ष ने उपस्थित बैंक अधिकारिगण से बैंक रिकवरी के ़ऋण वसूली, प्रिलिटीगेशन के अधिक से अधिक मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में जरिये समझाईशवार्ता निस्तारण हेतु रखे जाने के लिये निर्देशित किया।

आयोजित बैठक में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारिगण को भी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

इस अवसर पर न्यायिक अधिकारिगण श्री सुनिल कुमार पंचोली, न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0 प्रकरण, ए0डी0जे0 अमित सहलोत, न्यायाधीश एमएसीटी श्रीमती रेखा राठौड़, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विरेन्द्र कुमार मीणा, अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद श्रीमती कुमकुम सिंह, अति0 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ हेमराज मीणा तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी आदि ने उपस्थित रहते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अपने विचार व्यक्त किये।

लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गुणवन्त शर्मा के साथ अभिभाषक गजराजसिंह तंवर, प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी, रविन्द्र कुमार सर्राफ, ओ0पी0 वैरागी, भूपेन्द्र ग्वाला, एडवोकेट प्रेमलाल मीणा,, कमलसिंह सिसोदिया, रमेशचन्द्र शर्मा द्वितीय, मनीष नागर, नक्षत्रमल सेन अजय पिछोलिया आदि कईं अभिभाषकगण उपस्थित रहे। बैंक अधिकारिगण एलडीएम अजय नन्दूरकर के साथ मैनेजर बीओबी घोटारसी, बीओबी पीपलखूॅट असिस्टेंट मैनेजर प्रकाश श्रीरामे, एसबीआई हाई स्कूल रोड़ प्रतापगढ़ से दीपक श्रीवस्तव आदि मौजूद रहे। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने उपस्थित समस्त प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़ राज0

Related post

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

चुनाव परिणाम : सत्ता पक्ष को फिर मिला जनादेश

सुरेश हिंदुस्तानी– देश के दो राज्यों के साथ कुछ राज्यों के उपचुनाव के परिणाम ने सत्ता…
सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…

Leave a Reply