• July 1, 2018

जीएसटी दिवस-उपायुक्त सोनल गोयल की पति आदित्य यादव सम्मानित

जीएसटी दिवस-उपायुक्त सोनल गोयल की पति आदित्य यादव सम्मानित

झज्जर——– भारत सरकार ने भारतीय कर प्रणाली में अभूतपूर्व सुधार अर्थात वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अस्तित्व में आने की पहली वर्षगांठ के अवसर को आज ‘जीएसटी दिवस‘ के रूप में मनाया।
1
पहली वर्षगांठ पर रविवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी आदित्य यादव को उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। श्री आदित्य यादव की धर्मपत्नी सोनल गोयल, आईएएस झज्जर जिला की उपायुक्त हैं।

केंद्रीय रेल, कोयला एवं कार्यवाहक वित एवं कंपनी मामलों के मंत्री श्री पीयूष गोयल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए आदित्य यादव को पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला रहे जबकि केंद्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री यादव को यह उपलब्धि सपर्पित और सराहनीय सेवा के प्रतिपादन, विभागीय कार्य में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के पुरस्कार स्वरूप हासिल की है। वे वर्तमान में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में सहायक आयुक्त के पद एन्टी इवेजन डिवीज़न में कार्यरत है। अपने पति की उपलब्धि को उपायुक्त सोनल गोयल ने एक आदर्श धर्मपत्नी के लिए गर्व की बात माना। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना झज्जर जिला के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।

जीएसटी के पहले वर्ष में विभिन्न प्रकार की चुनौतियों एवं नीति निर्माताओं तथा कर प्रशासकों की इनसे बेहतर तरीके से निपटने की इच्छा और क्षमता दोनों ही रूप से उल्लेखनीय रही है। इस विशिष्ट अवसर पर आयोजित समारोह में झज्जर की उपायुक्त सोनल गोयल भी भागीदार बनी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी जीएसटी लागू होने की पहली वर्षगांठ को भारत मे सहकारी संघवाद तथा टीम इंडिया की भावना का ज्वलन्त उदहारण बताया। अपने आधिकारिक टवीटर हैंडल से प्रधानमंत्री ने जीएसटी को देश के लिए तरक्की का माहौल तैयार करने वाला, भारतीय कर प्रणाली को सरल तथा पारदर्शी बनाने वाला बताया। देश मे व्यापार सुगमता, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रमों को प्रोत्साहन तथा उत्पादकता में बढ़ोतरी का श्रेय भी जीएसटी को दिया।

जीएसटी के कार्यान्वयन से पहले, भारतीय कराधान प्रणाली केंद्रीय, राज्य एवं स्थानीय क्षेत्र लेवियों का एक मिश्रण था। जीएसटी का पहला वर्ष विश्व के लिए भारतीय करदाताओं के भारतीय कर प्रणाली में आए इस अभूतपूर्व सुधार में प्रतिभागी बनने का उदाहरण रहा है। इसी के अनुरूप, फैसला किया गया है कि 1 जुलाई, 2018 को ‘जीएसटी दिवस‘ के रूप में मनाया जाए। जीएसटी का परिणाम ‘ एक राष्ट्र, एक कर , एक बाजार‘ के रूप में सामने आया है।

जीएसटी दिवस कार्यक्रम में वित्त सचिव हंसमुख भाई आढिया, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply