- June 27, 2018
एक लाख 55 हजार 700 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण
जयपुर— जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में मंगलवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में एक लाख 55 हजार 752 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 9 हजार 860 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में एक लाख 45 हजार 892 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटखवादा, कोटपूतली, चौमू, जमवारामगढ़, फुलेरा, मौजमाबाद, बस्सी व शाहपुरा में मंगलवार को आयोजित 7 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 5 हजार 945 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 570, खाता दुरूस्ती के 2419, खाता विभाजन के 133 व सीमाज्ञान के 21 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 913 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 1863 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 23 आवेदन प्राप्त किये गये।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर मंगलवार को सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, दूदू, फागी, विराटनगर, चौमूू, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 7 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 96 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
इनमेेंं एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 14 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 25 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 14, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 7, पत्थरगढ़ी के 4, एक्ट 83, 183 व 212 आर.टी एक्ट के 32 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 79 पुराने व 17 नये प्रकरण शामिल है।