• June 27, 2018

संगोष्ठी — ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग—

संगोष्ठी — ‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग—

चंडीगढ़———– – हरियाणा पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून, 2018 को पुलिस लाइन, पंचकुला में‘नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकना-शामिल मुद्दों’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, अभियोजन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और अन्य हितधारकों के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी का आयोजन नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकना, समाज पर प्रभाव और नशामुक्ति पर केंद्रित होगा। सेमिनार को दो सत्रों में विभाजित किया गया है जिसमें सभी प्रतिभागी अपने संबंधित विषयों पर प्रस्तुतिकरण देंगे।

‘प्रवर्तन और कानूनी मुद्दों’ के विषय पर आयोजित प्रथम सत्र को डीजीपी मुख्यालय श्री के.के. मिश्रा, भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, श्री चेतन मित्तल, एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) श्री मोहम्मद अकील, एडीजीपी टेलीकॉम श्री ए.एस. चावला, एडीजीपी एसटीएफ, पंजाब, श्री हरप्रीत सिंह सिद्धू, वरिष्ठ वकील, श्री डी.एस. बाली और श्री अतुल लखनपाल, डीआईजी ओसीयू पंजाब श्री कौस्तुभ शर्मा और चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य कौशिक संबोधित करेंगें।

‘मेडिकल एंड सोशल इश्यूज’ पर आधारित दूसरेे सत्र को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की प्रधान सचिव, श्रीमती नीरजा शेखर, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए, डॉ सतीश अग्रवाल, परियोजना निदेशक हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी डॉ वीना सिंह, डीन संकाय, सामाजिक विज्ञान, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र प्रो० सी.पी. सिंह और ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर, पंचकुला के अन्य प्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया जाएगा।

प्रतिभागियों के लाभ के लिए कार्यवाही का सारांश एडीजीपी, प्रशासन, श्री सुधीर चैधरी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

इस सेमिनार का आयोजन सभी हितधारकों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और भविष्य में इस दिशा में बेहतर रणनीतियों को बनाने में मददगार साबित करेगा।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply