- June 23, 2018
सी.एम. हेल्पलाईन में झूठी शिकायत पर एफ.आई.आर.
सीधी——— जनजातीय विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक शाला पहाड़ टोला, संकुल शासकीय हाई स्कूल सोनगढ़ के अतिथि शिक्षक अशोक कुमार सिंह ने सी.एम. हेल्प लाईन में शिकायत की है कि वह प्राथमिक शाला पहाड़ टोला में अतिथि शिक्षक पद पर पदस्थ थे, उन्हें हटाकर सोनिया पनिका की नियुक्ति कर ली गई है।
प्राप्त शिकायत की जांच प्राचार्य सोनगढ़ से कराई गई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि अशोक कुमार सिंह अतिथि शिक्षक को हटाया नहीं गया है, बल्कि वह 05 अप्रैल से 08 अप्रैल 2018 तक अनुपस्थित थे।
अतिथि शिक्षक का उपस्थित दिवसों का वेतन पत्रक भी शिकायत कर्ता द्वारा ही भेजा गया है। अशोक कुमार द्वारा की गई शिकायत झूठी, निराधार, परेशान करने एवं शासकीय कार्य को प्रभावित करने की दृष्टि से की गई है।
सहायक आयुक्त जनजातीय विकास के.के.पाण्डेय ने शिकायत के संबंध में अतिथि शिक्षक को आवश्यक अभिलेखों के साथ जनजातीय कार्य विभाग में दिनांक-26 जून 2018 को कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्रमाण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
उपस्थित न होने पर यह माना जायेगा कि शिकायत झूठी, भ्रामक व विभाग की छवि खराब करने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने की दृष्टि से की गई है।
अतः इन्हीं आरोपों के अंतर्गत् उनके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर सीधी