- June 21, 2018
ईवीएम की एफएलसी—एक दिवसीय वर्कशॉप
जयपुर——— राज्य में होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2018 की तैयारियों के मद्देनजर ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होने वाली इस वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग के उच्चाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एफएलसी प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
श्री भगत ने बताया कि कार्यशाला में भारत निर्वाचन आयोग से आए अधिकारियों द्वारा एफएलसी के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
एकीकृत प्रारूप मतदाता सूचियों की चैकलिस्ट की जांच एवं इसे आदिनांक करना, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं पुनर्गठन संबंधी कार्य, मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में स्थिति, मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।