- June 15, 2018
सिल्वर मेडल विजेता शिवानी दलाल कोहार्दिक बधाई —विधायक नरेश कौशिक
बहादुरगढ़— भूटान में आयोजित हुई चौथी इंडिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गांव मेहंदीपुर डाबौदा की शिवानी दलाल को बधाई देते हुए विधायक नरेश कौशिक व बहादुरगढ़ ब्लॉक चैयरमैन श्री युद्धवीर भारद्वाज ने शिवानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस बिटिया ने कराटे चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर गांव मेहंदीपुर डाबौदा का व जिला झज्जर व हरियाणा प्रदेश के
देश का नाम रोशन किया है।
विधायक नरेश कौशिक जी ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बेटी शिवानी दलाल को आशिर्वाद देते हुए शिवानी को ने 5100 सौ रूपये की नगद धन राशि देकर किया सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति से प्रोत्साहित होकर हरियाणा के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 16 पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। हरियाणा के खिलाड़ियों की बदौलत ही इस प्रतियोगिता में भारत पहले स्थान पर रहा।
इन खिलाड़ियों के कराटे कोच रजनीश चौधरी ने बताया कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक हासिल किए। यह सभी खिलाड़ी बहादुरगढ़ से कराटे प्लेनेट अकैडमी में प्रेक्टिस करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की भूटान से जीतकर लौटे खिलाड़ी भी अपनी जीत से बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच रजनीश चौधरी और अपने अपने माता-पिता को दिया है।
इस सम्मान समारोह में विधायक श्री नरेश कौशिक जी के साथ ब्लॉक चैयरमैन युद्धवीर भारद्वाज, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार जी, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, कानौदा मडंल प्रभारी डॉ सुरेंद्र भारद्वाज, बहादुरगढ़ भाजपा आईटी सेल अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैप्टन बलवान खत्री, ग्राम सरपंच फुलकुवार (पाटो) राकेश कुमार, लीला, माटो, व गांव मेहंदीपुर डाबौदा के सम्मानित लोग मौजूद रहे।