• June 15, 2018

कराटे चैंपियनशिप अंकुश सम्मानित —–विधायक नरेश कौशिक

कराटे चैंपियनशिप अंकुश सम्मानित —–विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़——-शहर के लाइनपार की अशोक विहार कालोनी निवासी खिलाड़ी अंकुश को विधायक नरेश कौशिक ने स्वागत करते हुए प्रोत्साहित किया। भूटान में आयोजित हुई चौथी इंडिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में अंकुश विजेता रहा।
1
विधायक कौशिक ने कहा कि खेल प्रतिभाओं के बल पर आज पूरी दुनिया में हमारा नाम रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के अंकुश पुत्र सुनील कुमार ने भूटान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर न केवल बहादुरगढ़ बल्कि पूरे जिले, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कोच रजनीश चौधरी का भी स्वागत किया।

उन्होंने उपस्थित खेल प्रेमियों को कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों की बदौलत भारत को इस स्पर्धा में पहला स्थान मिला है। खिलाड़ी अंकुश ने बताया कि भूटान में आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक इस प्रतियोगिता में हासिल किये। कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।

विधायक नरेश कौशिक ने अंकुश को नगद इनाम देकर उसकी हौसला अफजाई की और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित भी किया। विधायक नरेश कौशिक का कहना है कि प्रदेश के खिलाड़ी किसी से भी कम नहीं है।

कराटे इंडिया कोच रजनीश चौधरी ने बताया कि भूटान में चौथी इंडिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें भारत और भूटान के साथ-साथ नेपाल के खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया था।

उन्होंने बताया कि देश भर से 120 खिलाडिय़ों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने जीते और हरियाणा के खिलाडिय़ों की जीत की बदौलत ही प्रतियोगिता में भारत ने पहला स्थान हासिल किया। रजनीश चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी बहादुरगढ़ से कराटे प्लेनेट अकैडमी में प्रेक्टिस करते हैं।

चौधरी ने बताया कि विजेता खिलाडिय़ों में कई खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं और इन सभी खिलाडिय़ों का अगला लक्ष्य वर्ष 2020 में होने ओलंपिक खेलों के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं।

हम आपको बता दें कि वर्ष 2020 मैं आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में एक बार फिर से कराटे खेलों को स्थान मिला है और प्रदेश के खिलाड़ी भारी संख्या में ओलंपिक खेलों की तैयारी में अभी से जुटे हुए हैं।

भूटान से जीतकर लौटे खिलाड़ी भी अपनी जीत से बेहद प्रसन्न है। खिलाड़ी अंकुश ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच रजनीश चौधरी और अपने अपने माता पिता को दिया है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply