दलित उत्पीड़न धरना प्रदर्शन : लक्ष्य

दलित उत्पीड़न  धरना  प्रदर्शन  : लक्ष्य

लक्ष्य कमांडर गोरख प्रसाद सिद्धार्थ के नेतृत्व में भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की टीम ने उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर गोरखपुर के नगर निगम पर धरना दिया व उत्पीड़न के खिलाफ नारे लगाये गए |
1
लक्ष्य कमांडर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडो व् अल्प संख्यकों पर सुनयोजित रूप से हमले किये जा रहे हैं, एक-एक करके उनके अधिकारों का हनन हो रहा है, उन्हें फ़र्ज़ी मुकदमों में फसाकर जेलों में डाला जा रहा है|

उन्होंने कहा कि सरकारों में बैठे बहुजन समाज के नेता मूक बने हुए हैं और सरकार भी न्याय के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है| उन्होंने कहा कि दूषित मानसिकता वाले लोग शासन प्रशाशन से मिलकर उनके केसों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि सोची समझी चाल के तहत एस. सी/ एस. टी एक्ट को निष्प्रभावी किया जा रहा है | इन सभी कारणों से बहुजन समाज में असुरक्षा का भाव है |

लक्ष्य कमांडर डॉ शैलेश कुमार, रघुपति प्रसाद व् राम प्रताप राम ने भी अपने विचार रखे | उन्होंने एक स्वर में कहा कि सभी नागरिको को सुरक्षा प्रदान करना सरकार की प्रथम जवाबदेही है |

लक्ष्य की टीम ने अपनी मांगो को लेकर गोरखपुर प्रशाशन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल- उत्तर प्रदेश, अनुसूचित जाति आयोग व् मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया | ज्ञापन में लक्ष्य ने निम्मलिखित मांगो को मुख्य रूप से उठाया :

1. एस. सी./ एस. टी. एक्ट को पूर्व की भांति कानून बनाकर प्रभावी किया जाये |

2. गोरखपुर के गगहा थाने के अस्थौला गांव के अनुसूचित जाति के लोगो पर 15 मई 2018 को हुए उत्पीड़न के दोषियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही हो |

3. एस. सी/ एस. टी. उत्पीड़न के केसो को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाये तथा इन केसो की स्तिथि को वेबसाइट/पोर्टल पर भी डाला जाये |

4. 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान एस. सी/ एस. टी. के गिरफ्तार निरपराध लोगो को रिहा किया जाये |

5. 50 वर्षो से स्थापित एस. सी/ एस. टी. की बस्तियों व् स्कूलों को न उजड़ा जाये बल्कि उनको वही पर स्थाई किया जाये

चेतना राव कमांडर-
लक्ष्य-9454896857

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply