- June 7, 2018
मृत और दोहरी इंट्री– मतदाता सूची में गड़बड़ी
सीधी——मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत एवं आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत् जिले में निर्वाचन अमला सक्रिय हो चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने सीधी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पनवार -24 एवं अमरवाह -33 का केन्द्रों में भ्रमण कर उपस्थित मतदाताओं से बीएलओ के डोर-टु-डोर भ्रमण के विषय में चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री कुमार ने बीएलओ को निर्देषित किया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य डोर-टु-डोर सर्वे करके ही किया जाये। मतदाता सूची पूर्ण रूप से शुद्ध होनी चाहिए उसमे से अनुपस्थित, पलायन करने वाले, मृत और दोहरी इंट्री वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये जांय तथा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले वयस्को के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज करायें।
कलेक्टर श्री कुमार ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड सहिता के प्रावधानों के अंतर्गत कडी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
विजय सिंह
सीधी