- June 6, 2018
कर्ज से निजात दिलाने के लिए किसानों के ऋण माफ
जयपुर——- श्रम मंत्री एवं करौली जिला प्रभारी डॉ. जसवन्तसिंह यादव ने कहा कि राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत जिले में किसानोें के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किए जाएंगे।
श्री यादव कैलादेवी में आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित कृषकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरों एवं गांवों में 24 घण्टे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के कारण ही संभव हुआ है जिसके तहत बजट घोषणा 2018 में किसानों के ऋणों को माफ करने के लिए राजस्थान फसली ऋण माफी योजना लागू की गई है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं एवं कर्ज से डूबे हुए किसानों के दर्द को समझती है इसलिए कर्ज से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में किसानों के ऋण माफ किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 50 हजार किसानों के 158 करोड रुपये के ऋण माफ किए जाएंगे।
विधायक हिण्डौन राजकुमारी जाटव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत चार वषोर्ं मेें धरातल पर विकासात्मक कार्य किए हैं जिसकी बजह से आमजन को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि करौली -कैलादेवी सड़क मार्ग को 24 करोड रुपये की राशि से सीसी रोड़ बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीण गौरव पथों का निर्माण किया गया है जो कि किसी भी सरकार ने इतने बड़े स्तर पर कार्य नहीं किया है।
जिला कलक्टर श्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि जिले में किसानों की सुख-समृद्धि एवं उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के ऋण माफ किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती करने के लिए बीज, खाद, बिजली आदि आवश्यकता रहती है इसलिए किसान खेती करने के लिए ऋण लेता है।
उन्होंने कहा कि किसान कोई कारणवश के ऋण समय पर नहीं चुका पाता है तो ब्याज में बढोतरी होती चली जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण के नीचे दबे होने के दर्द को राज्य सरकार ने समझा है इसलिए फसल ऋण योजना के तहत किसानों ऋण माफ किए जाएंगे।
शिविर के दौरान करौली प्रधान इन्दूदेवी जाटव, नगरपरिषद सभापति श्री राजाराम गूर्जर, ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने लगभग 20 किसानों को फसल ़ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।
—