विकास यात्रा— गरियाबंद–और—दुर्गकोंदल-

विकास यात्रा— गरियाबंद–और—दुर्गकोंदल-

गरियाबंद– विकास यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय गरियाबंद में आयोजित आम सभा में एक अरब 81 करोड़ 33 लाख रूपए के 64 विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें वे 69 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 26 कार्यों का लोकार्पण और एक अरब 12 करोड़ रूपए के 38 नए स्वीकृत कार्याें का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री आमसभा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 12 हजार 662 लोगों को 4 करोड़ 63 लाख राशि की हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण करेंगे। डॉ. सिंह आम सभा में 47 हजार 163 कृषकों को 67.40 करोड़ रूपए का धान बोनस, 9 हजार 101 किसानों को 11 करोड़ 29 लाख रूपए की फसल बीमा राशि, 31 हजार 760 किसानों को 20.51 करोड़ रूपए की सूखा राहत राशि का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें मुख्य रूप से 11 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से गरियाबंद आवर्धन जल प्रदाय योजना, 4 करोड़ 7 लाख रूपए की लागत से स्टेडियम निर्माण, 3 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से सर्किट हाउस निर्माण, 3 करोड की लागत से बकली में 33/11 के.व्ही विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण करेंगें।

वे 2 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से पुलिस लाईन प्रशासकीय भवन, एक करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से खरखरा से रसेला मार्ग पर और 10 करोड रूपए की लागत से नहरगांव-नागाबुड़ा-बारूलामार्ग पर पुल का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री आमसभा में 4 करोड़ रूपए की लागत से लाईवलीहुड कॉलेज, एक करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से मैनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 9 करोड़ रूपए की लागत से परसदा वितरक शाखा नहर का रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे उनमें मुख्य रूप से 9.93 करोड़, की लागत से राजिम फिंगेश्वर महासमुंद मार्ग का डामरीकरण कार्य, 7.02 करोड़ रूपए की लागत से बरभाठा बासीन-खपरी-भसेरा मार्ग में सरगी नाला पर पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे।

वे 4.23 करोड़ रूपए की लागत से गुढियारी से कांदाडोंगर तक सड़क, 1.89 करोड़ रूपए की लागत से छुरा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, एक करोड 77 लाख रूपए की लागत से लाईवलीहुड कॉलेज, गरियाबंद में 50 सीटर बालिका छात्रावास शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।

दुर्गकोंदल————–मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कांकेर जिले के दुर्गकोंदल की आमसभा में 37.32 करोड़ रूपए के 18 कार्यां का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इनमें वे एक करोड़ 76 लाख रूपए के 5 पूर्ण हो चुके कार्याें का लोकार्पण और 35 करोड़ 56 लाख रूपए के 13 नए स्वीकृत निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री आमसभा में 20 हजार 582 किसानों को 16.80 करोड़ रूपए का धान बोनस, 8 हजार 879 किसानों को 20.55 करोड़ रूपए की फसल बीमा और सूखा राहत के तहत 8 हजार 174 किसानों को 3.66 करोड़ रूपए की राशि वितरित करेंगे।

डॉ. सिंह 20 हजार 105 किसानों को आबादी पट्टा और प्रधामंत्री उज्जवला योजना में 30 हजार 396 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरण करेंगे। इसके अलावा वे श्रम विभाग द्वारा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 32 सौ श्रमिकों को एक करोड़ 18 रूपए की साइकिल और औजार किट आदि का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री आमसभा में जिन कार्याें का लोकार्पण करेंगे, उनमें 73 लाख रूपये की लागत से भानुप्रतापपुर के वनमंडल कार्यालय भवन, 30 लाख रूपये की लागत से परिक्षेत्र कार्यालय भवन बांदे और बडेकापसी और 43 लाख रूपये की लागत से प्रबंध संचालक जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर कार्यायल भवन का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री जिन कार्याें का शिलान्यास करेंगे उनमें मुख्य रूप से 16 करोड़ 26 लाख रूपए की लागत से कंेवटी से दुर्गूकोंदल मार्ग मजबूतीकरण और चौड़ीकरण कार्य, 4.10 करोड़ रूपए की लागत से सड़क निर्माण मेन रोड़ एल-59 से हेरकुरकसा तक, एक करोड़ 46 लाख रूपये की लागत से एल 082 एल-24 टमोड़ा से करवर तक और एक करोड़ 23 लाख रूपयेे की लागत से एल 074 एण्ड पॉईट ऑफ एल 58 से बेलदोह तक सड़क निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply