रायसेन में तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन सम्पन्न

रायसेन में तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन सम्पन्न

भोपाल : (दुर्गेश रायकवार)——– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के गरीब और मेहनतकश लोगों के जीवन को खुशहाल बनाना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है।

इस लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना गरीबों और मेहनतकश लोगों के विकास के लिये बनाई है।

इस योजना में पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। श्री चौहान आज रायसेन में तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में पंजीकृत श्रमिकों को आगामी 13 जून को विकासखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर हित-लाभ वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा। हर गरीब व्यक्ति को आवासीय जमीन का पट्टा देकर पक्के मकान का मालिक बनाया जायेगा। हर गरीब परिवार के लिये मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी। गरीब परिवार के बच्चों की पूरी पढ़ाई की फीस राज्य सरकार भरेगी।

रायसेन में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन में घोषणा की कि रायसेन जिला मुख्यालय पर सर्व-सुविधायुक्त इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा। इससे जिले के प्रतिभाशाली बच्चों को इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिये अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये महत्वपूर्ण योजनाएँ लागू की हैं।

श्री चौहान ने इस अवसर पर रायसेन जिले में 172 करोड़ लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के 821 हितग्राहियों को 53 लाख 60 हजार रुपये सहायता राशि वितरित की। श्री चौहान ने अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को भी हित-लाभ वितरित किये और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुका पहनाई तथा पानी की कुप्पी भेंट की।

सम्मेलन में वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा, खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री रामकिशन पटेल, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान, श्रमिक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply