- May 30, 2018
ज्यादा से ज्यादा युवा और दिव्यांगजन मतदाताओं का पंजीकरण -मुख्य निर्वाचन अधिकारी
जयपुर———— मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं और दिव्यांगजन लोकतंत्र का अभिमान। ऎसे में अन्य श्रेणी के साथ ज्यादा से ज्यादा युवा और दिव्यांगजनों को ‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान‘ में शामिल करते हुए उनका पंजीकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें।
श्री भगत बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के संभागीय आयुक्त (रोल पर्यवेक्षक) और जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलक्टर) के साथ निर्वाचन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंनेकहा कि प्रदेश में साढ़े पांच लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को चिन्हित कर पंजीकरण किया जा चुका है। शेष बचे दिव्यांगजनों को भी जल्द से जल्द मतदाता सूची में शामिल करने की कोशिश की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सभी 51 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना भी जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने सबल अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण, मतदाता सूचियों के कम्प्यूटरीकरण एवं मुद्रण के लिए टेंडर की स्थिति, 1 जून, 2018 से 15 जून, 2018 के मध्य बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन के संबंध में तैयारियों की स्थिति, बीएलओ, सुपरवाइजर्स की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, पुनर्गठन, मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं की स्थिति और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी अन्य तैयारियों पर चर्चा की।
इस दौरान ईवीएम-वीवीपेट की आपूर्ति प्राप्त कर वेयर हाउस में संग्रहण की स्थिति, वेयर हाउस के निर्माण की स्थिति और वैकल्पिक व्यवस्था, वेयर हाउस की सुरक्षा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा वेयर हाउस का संयुक्त निरीक्षण, एफएलसी की तैयारियों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई।
जिला मुख्यालय पर तहसीलदार (निर्वाचन) के रिक्त पद, विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर पदस्थापित एईआरओ एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईआरओ और एईआरओ के रिक्त पदों की स्थिति, मंत्रालयिक सेवा संवर्ग, सूचना सहायकों के रिक्त पदों की स्थिति की भी जानकारी ली।
श्री भगत ने इस दौरान द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण, ईआरओनेट के संबंध में प्रशिक्षण की स्थिति, मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण की स्थिति, बैंगलोर से प्राप्त की गई ईवीएम के दौरान वाहन, यात्रा, दैनिक भत्तों के पुर्नभरण की स्थिति, मतदाता फोटो पहचान पत्र एवं मतदाता सूचियों के मुद्रण के संबंध में लम्बित दायित्वों की स्थिति, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय स्तर पर 3 वर्ष से अधिक लम्बित भुगतान संबंधी प्रकरणों की स्थिति एवं लम्बित रहने के कारण, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण सामग्री क्रय करने के लिए उपलब्ध करवाई गई राशि के व्यय की स्थिति के बारे में भी सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र माहेश्वरी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री एमएम तिवारी, विशेषाधिकारी श्री हरिशंकर गोयल, मुख्य लेखाधिकारी श्री सुभाष दानोदिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।