• May 28, 2018

सैक्टर 9 के पार्कों में ओपन जिम व हाई मास्क लाइट

सैक्टर 9 के पार्कों में ओपन जिम व हाई मास्क लाइट

बहादुरगढ़—विधायक नरेश कौशिक ने शहर के वार्ड 14 क्षेत्र में स्थित सैक्टर 9 के दो पार्क में ओपन जिम की शुरूआत करने के साथ ही पार्क में स्थापित की गई हाईमास्क लाइट वार्डवासियों को समर्पित की।
1
विधायक ने कहा कि अब सेक्टर -9 के दोनों पार्कों में ओपन जिम व हाई मास्क लाइट लगने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा क्षेत्र के बुजुर्ग ,महिलाएं ,बच्चे सभी स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम का उपयोग कर सकते हैं साथ ही हाईमास्क लाइट लगने से रात को भी आम जन दोनों पार्को में घूम सकते हैं।

जनहितकारी योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर वार्ड पार्षद जसबीर सैनी भी साथ रहे।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप पूरे हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए वे जनप्रतिनिधित्व को बखूबी निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के माध्यम से शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं और लोगों की मांग के अनुरूप भी वे सरकार की योजनाओं के तहत आमजन को लाभांवित कर रहे हैं। उन्होंने ओपन जिम व पार्क की हाई मास्क लाइट का शुभारंभ करते हुए वार्ड पार्षद के कार्यों की सराहना भी की।

पार्षद जसबीर सैनी ने वार्ड के विकास कार्यों में सरकार की ओर से विधायक नरेश कौशिक के माध्यम से प्रदत्त सुविधाओं पर उनका वार्ड की ओर से आभार भी जताया।

इस अवसर पर बहादुरगढ़ निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, सुरेंद्र भारद्वाज, कृष्ण चंद्र, एमई ओमदत्त, रण सिंह सैनी, अत्रे मिस्त्री, सुमित कुमार,राजपाल, शिवमंगल पाल,आर.एन.सेठ,जोतराम,जयकिशन,मांगेराम ठेकेदार,प्रवीण बाल्मीकि,मनोज कुमार,ओमप्रकाश,सतीश यादव,महिंदर सिंह,तक़दीर सिंह,बनी सिंह,राजू सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply