- May 28, 2018
परिवर्तन योजना विकास में सहयोगी : जगनिवास
बहादुरगढ़——एसडीएम जगनिवास ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवर्तन योजना-स्वच्छता एवं प्रदूषण मुक्त पहल के तहत आमजन को लाभांवित करने की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका प्रभावी ढंग से क्रियांवयन करना हमारी प्रशासनिक जिम्मेवारी है। ऐसे में विभागीय अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ योजना का क्रियांवयन करना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपने कार्यालय में परिवर्तन योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
एसडीएम जगनिवास ने अधिकारियों के साथ हुई बातचीत में अपडेट रिपोर्ट ली और बताया कि परिवर्तन योजना को बेहतर स्वरूप के साथ आमजन को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य सामने रखते हुए लागू किया गया है। झज्जर जिले के चयनित तीन खंडों में बहादुरगढ़ खंड में योजनाबद्ध तरीके से परिवर्तन लाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना को खंड में प्रभावी ढंग से मोनिटरिंग करने का दायित्व एसीएस आर.आर.जोवल को सौंपा गया है और वे अधिकारियों की बैठक भी पहले ले आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण विकास का जो सकारात्मक स्वरूप सरकार ने सोचा है उसे इस योजना के माध्यम से धरातल पर लागू किया जा रहा है।
हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के मामले में करीब 46 खंडों को परिवर्तन योजना में स्थान दिया गया है जिसमें से झज्जर जिले के बहादुरगढ़ खंड सहित बेरी व बादली खंड को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़ी सुविधाओं व सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए विभागीय अधिकारी कार्य करें और उनके द्वारा किए गए कार्यों का पूर्णतया मूल्यांकन भी योजना के तहत किया जा रहा है ताकि विभागीय स्तर पर विकासात्मक परिवर्तन सामने आ सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना में किसी भी रूप से विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को विकास के फोकस के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि विकासात्मक सुधार के साथ सभी कार्य करें। उन्होंने कृषि, बिजली, नगरपरिषद, पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, लोक निर्माण सहित अन्य विभागाध्यक्षों के साथ परिवर्तन योजना पर विस्तार से विभागस्तर पर चर्चा की।
इस मौके पर बडीपीओ रामफल, एसएमओ डा.वीरेंद्र अहलावत, एसडीओ कृषि सुनील कौशिक, पर्यावरण विभाग से वैज्ञानिक डा.किर्ती, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, नप एमई ओमदत्त शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।