उद्यमिता एवं कौशल विकास तथा सेवा योजन केन्द्र की स्थापना के लिए समझौता

उद्यमिता  एवं  कौशल  विकास तथा सेवा योजन केन्द्र की स्थापना के लिए समझौता

लखनऊ :——– डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कन्सल्टेंट्स लि0 (यूपिको) के मध्य विश्वविद्यालय के छात्रों को रोज़गार एवं उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमिता एवं कौशल विकास तथा सेवायोजन केन्द्र की स्थापना हेतु सहमति-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर गत दिवस किए गए।

यह जानकारी विश्वविद्यालय के मीडिया प्रवक्ता, श्री देवेन्द्र नाथ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सहमति-पत्र (एमओयू) पर विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मधुरेन्द्र कुमार पर्वत व यूपिको की ओर से प्रबन्ध निदेशक श्री प्रवीण सिंह द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री प्रवीर कुमार की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य व यूपिको के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सहमति-पत्र के तहत यूपिको द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में उद्यमिता एवं कौशल विकास तथा सेवायोजन केन्द्र की स्थापना की जाएगी, जहाँ विश्वविद्यालय के छात्रों को उनकी विशेषज्ञता व क्षमताओं के अनुसार विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों व निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों में सेवायोजित कराने हेतु परामर्श व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही छात्रों को उनकी आवश्यकता, क्षमताओं एवं अभिरूचि के अनुसार उनकी शारीरिक व मानसिक सीमाओं का आंकलन करते हुए यथावश्यक कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार हेतु सक्षम एवं समर्थ बनाते हुए सेवायोजित कराया जा सके।

छात्रों को उद्यमिता विकास हेतु प्रशिक्षण दिलाकर प्रदेश एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से आच्छादित कराकर व बैंको/वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से ऋण दिलाकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापित करने हेतु भी प्रेरित एवं प्रशिक्षित किया जाएगा।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी- आशिया खातून

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply