- May 12, 2018
वेस्ट जुआ ड्रेन का नवीनीकरण : विधायक
बहादुरगढ़————जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही भाजपा सरकार द्वारा बहादुरगढ़ शहर से निकल रही वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण व सुधारीकरण कार्य के साथ ही ड्रेन के दोनों ओर नई सड़कों की सौगात आने वाले 15 माह के अंतराल में हलके के लोगों को समर्पित की जाएगी।
यज्ञ में आहुति डालने के साथ ही वेस्ट जुआ ड्रेन को आरसीसी स्वरूप देने के कार्य का विधिवत रूप से आगाज हुआ। विधायक नरेश कौशिक ने गांव सांखौल के मौजिज लोगों के साथ ही हलके के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में यज्ञ में पूर्णाहुति डाली और ड्रेन नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बहादुरगढ़ आगमन के दौरान वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया था और अब विधिवत रूप से ड्रेन को नया रूप देने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
विधायक नरेश कौशिक ने गांव सांखौल से शहरी क्षेत्र में शुरू हो रही वेस्ट जुआ ड्रेन पर ड्रेन को आरसीसी बनाने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर यज्ञ में आहुति डालने उपरांत उपस्थित हलकावासियों को इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के शुरू होने की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि हलके के विकासात्मक स्वरूप में यह प्रोजेक्ट विकास की धुरी है। हलके के लोगों की मांग के अनुरूप उन्होंने इस अहम योजना को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उनकी ओर से लोगों की सुविधा के लिए इस मेगा प्रोजेक्ट को पूरा करने की हरी झंडी देते हुए करीब 66 करोड़ रूपए की ग्रांट मंजूर करते हुए शिलान्यास किया। नगरपरिषद के माध्यम से इस प्रोजेक्ट को निर्धारित अवधि में पूरा करते हुए हलके के लोगों को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में यह कार्य पूरा हो इसके लिए सरकार की ओर से पूरी गंभीरता बरती जा रही है। विधायक ने बताया कि करीब 66 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इस ड्रेन के नवीनीकरण कार्य में पुरानी ड्रेन को पक्का आरसीसी का बनाया जाएगा और इस ड्रेन के दोनों ओर 20-20 फुट की नई सड़कें तैयार होंगी ताकि हलके के लोगों को यातायात स्वरूप नया मार्ग मिले और आवागमन में सुविधा हो।
करीब चार किलोमीटर लंबी इस ड्रेन को शहरी क्षेत्र में सांखौल गांव से शुरू करते हुए दिल्ली रोड सैक्टर 9 मोड तक जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार की ओर से इस मेगा प्रोजेक्ट को लोगों की समस्याओं को देखते हुए शुरू किया गया है जिसके दूरगामी सकारात्मक फायदे आमजन को महसूस होंगे।
यह रहे मौजूद :
वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण कार्य के शुभारंभ अवसर पर गांव सांखौल के सरपंच हुकम चंद, जयपाल सांखौल, ज्ञान चंद, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, मनोनित पार्षद अशोक गुप्ता, पालेराम शर्मा, धर्मवीर वर्मा, अशोक शर्मा, राजेश गोयल, भीम सिंह प्रणामी, राजेंद्र बैरागी, राजू बैरागी, दिनेश नागर, दलीप सिंह सहित नगरपरिषद एमई ओमदत्त शर्मा व अन्य हलकावासी मौजूद रहे।