• May 10, 2018

रात्रि चौपाल— जन शिकायतों का निवारण

रात्रि चौपाल— जन शिकायतों का  निवारण

बहादुरगढ़———- उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि सरकार की जनहितकारी नीतियों का लाभ ग्रामीण परिवेश तक सीधे तौर पर पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए जा रहे खुले दरबार निश्चित तौर पर ग्रामीण विकास में अहम कदम हैं। ऐसे में प्रशासन का गांव के बीच पहुंचकर गांव की समस्याओं का समाधान अपेक्षाकृत अधिक बेहतर ढंग से किया जा रहा है।
Capture
उपायुक्त बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव परनाला में प्रशासनिक शिविर एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू हो रही थी।उन्होंने गांव के राजकीय विद्यालय में लगे खुला दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं को आमजन के साथ सांझा किया।

शाम प्रशासनिक शिविर में करीब पांच दर्जन शिकायतों का पंजीकरण हो चुका था।

उपायुक्त ने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत आज झज्जर जिला लिंगानुपात में अतुलनीय सुधार के साथ आगे बढ़ रहा है जिसमें जिले के हर व्यक्ति की प्रशासन के साथ निभाई जा रही सराहनीय भूमिका है।

उन्होंने आह्वान किया कि बेटियां सशक्त होंगी तो यह समाज की मानसिकता का भी प्रतिबिंब होगा। झज्जर से लैंगिक असमानता को दूर करने की दिशा में विशेष रूप से चलाए गए अभियान जागृति की शुरुआत की है जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सफलतम कदम है।

उन्होंने कहा झज्जर हर क्षेत्र में अपनी पहचान कायम कर रहा है ऐसे में सभी का दायित्व है की ढांचागत विकास के साथ-साथ सामाजिक मानसिक विकास में भी जिला अव्वल हो।

सरकारी नीतियों का लाभ :

गांव परनाला के राजकीय विद्यालय में आयोजित प्रशासनिक शिविर में गांव के लोगों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की न केवल जानकारी ली साथ ही योजनाओं का लाभ भी उठाया।

उपायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया और जरूरत मंदों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

शिविर में स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाई स्टाल पर शिविर में आए ग्रामीण को प्राथमिक चिकित्सा बारे जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगी स्टाल पर महिलाओं, पुरुषों ने ब्लडप्रेशर, शुगर व अन्य बीमारियों की डाक्टरों ने जांच की। वहीं अटल सेवा केन्द्र पर जरूरत मंदो ने आधार कार्ड भी बनवाये।

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर कई ग्रामीणों की आन लाइन पेंशन के लिए आवेदन करवाया गया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने स्टाल पर आए किसानों को फसलों के अवशेष न जलाने का आह्वान किया।

कृषि अधिकारियों ने इस दौरान आत्मा स्कीम के बारे जागरूक किया। डीआरडीए की ओर से हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिसन के तहत चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा मं उठाए गए कदमों के बारे मं लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर एएसपी लोकेंद्र सिंह, बहादुरगढ़ के एसडीएम जगनिवास, झज्जर के एसडीएम रोहित यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, डीईओ सतबीर सिवाच, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग के.एस.पठानिया, एक्सईएन बिजली निगम रामपाल, डीएफएससी अशोक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

केला खाने की स्पर्धा में सावित्री व गोल गप्पे खाने में नीलम रही अव्वल :

प्रशासनिक शिविर एवं रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान केला व गोल गप्पे खाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।

केला खाने की स्पर्धा में सावित्री ने पहला व सुनीता ने दूरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गोल गप्पे खाने की प्रतियोगिता में नीलम ने पहला व सीमा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

विजेता प्रतिभागियों को उपायुक्त ने प्रोत्साहित किया।

11 मई की सुबह भी स्कूल प्रांगण में विभन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा और उपायुक्त स्वयं क्षेत्र का दौरा भी करेंगी।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply