पेयजल योजना हेतु 101.43 लाख रुप्ये००० कुम्भ मेला-1926.65 लाख की रूपये 2019

पेयजल योजना हेतु 101.43 लाख रुप्ये००० कुम्भ मेला-1926.65 लाख की रूपये 2019

लखनऊः (सू०वि०)—राज्य सरकार ने नगर पालिका परिषद बिलारी जनपद मुरादाबाद के पुनर्गठन पेयजल योजना हेतु निर्धारित लागत 202.87 लाख रुप्ये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 101.44 लाख रुप्ये की धनराशि 21 मई, 2015 को अवमुक्त की थी।

इस धनराशि का उपभोग हो जाने को ष्टिगत रखते हुए अंतिम किश्त के रूप में 101.43 लाख रुप्ये की धनराशि स्वीकृत की है। नगर विकास विभाग की ओर से जारी शासनादेश में प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 जल निगम को इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्य वाही किये जाने के निर्देश दिये गये है।

********** कुंभ मेला-2019 *********

राज्य सरकार ने कुम्भ मेला-2019 के लिए जनपद इलाहाबाद शहर में सी0एम0पी0 डिग्री कालेज एवं सोहबतिया बाग में 03 संख्या रेलवे अण्डर ब्रिज के चौडीकरण कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग को 1926.65 लाख की रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 770.66 लाख रुप्ये की धनराशि की स्वीकृति के क्रम में द्वितीय किश्त के रूप में 770.66 लाख रुप्ये की धनराशि स्वीकृत की है।प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में 08 मई,2018 को मेला अधिकारी कुम्भ मेला को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए अग्रिम कार्य वाही किये जाने के निर्देश दिये है। शासनादेश में कहा गया है कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्यों को पूरा करना होगा।

सम्पर्क सूत्र-
सूचना अधिकारी- केवल

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply