10 नलकूपों से 50 लाख लीटर पानी प्रतिदिन

10 नलकूपों से 50 लाख लीटर पानी प्रतिदिन

जयपुर——– दौसा शहर के बाशिंदों के लिए खुशखबर यह है कि अब उन्हें पेयजल की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी। जलदाय विभाग ने पेयजल व्यवस्था को सुदृ़ढ़ करते हुए शहर में प्रतिदिन 50 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दिनेश शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व शहर में एक एमएलडी (10 लाख लीटर) पेयजल नलकूपों से जबकि 2 एमएलडी पानी बीसलपुर से उपलब्ध हो पाता था। इससे विभाग शहर में 72 से 96 घंटों में पेयजलापूर्ति कर पाता था।

उन्होंने बताया कि शहर की आबादी और भीषण गर्मी में बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग ने हाल ही बाणगंंगा में 10 नए नलकूप लगा दिए गए हैं। इनमें से 8 के द्वारा पेयजल उत्पादन किया जाने लगा है जबकि 2 नलकूपों से भी जल्द ही पेयजल लिया जाने लगेगा।

उन्होंने बताया कि बीसलपुर पेयजल परियोजना से आधा एमएलडी यानी कि करीब 5 लाख लीटर अतिरिक्त पेयजल उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था दी है। इससे अब शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

श्री शर्मा ने कहा कि इसके अलावा शहर में जहां कहीं भी विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति नहीं हो रही वहां आगामी दो माह तक करीब 100 टैंकरों द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाया जाता रहेगा।

—–

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply