• May 9, 2018

सक्षम हरियाणा– एप्रेंटिसशिप में झज्जर तीसरे स्थान पर

सक्षम हरियाणा–  एप्रेंटिसशिप में झज्जर तीसरे स्थान पर

झज्जर—झज्जर जिला को सक्षम हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्रोफेशनल युवाओं को कार्य के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षु (एप्रेंटिसशिप)लगाने की योजना के सफल क्रियांवयन के लिए राज्य स्तर पर तीसरा स्थान मिला है। वहीं सक्षम हरियाणा के तहत मातनहेल खण्ड के सरकारी स्कूलों का परिणाम भी राज्य स्तर पर सराहनीय रहा। झज्जर जिला के नाम दर्ज इन उपलब्धियों की जानकारी उपायुक्त सोनल गोयल ने आज लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेंस के दौरान दी।
9 DC @ VC
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए झज्जर जिला में जारी विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला शिक्षुता नियुक्ति की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला में शिक्षुता योजना के तहत 600 की क्षमता पर 667 को नियुक्ति दी गई। जिससे झज्जर जिला का राज्य स्तर पर तीसरा स्थान बनता है।

डा. राकेश गुप्ता ने एप्रेंटिसशिप योजना के सफलता से क्रियांवयन के लिए झज्जर जिला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। युवाओं के कौशल विकास के लिए कारगर साबित हो रहे कार्यक्रम को लेकर भविष्य में भी पूरी तरह गंभीरता बरती जानी चाहिए। राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर आना झज्जर के लिए एक उपलब्धि जरूर है लेकिन तीसरे से पहले स्थान पर आने के लिए अभी अधिक काम करने की जरुरत है।

उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि एप्रेंटिसशिप के तहत बनाए गए एचआरएमएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों की ओर से पंजीकरण कराया गया है। जिला स्तरीय समिति की ओर से योजना की नियमित मॉनीटरिंग भी की जा रही है।

सरल कार्यक्रम के क्रियांवयन के बारे में उन्होंने बताया हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य -जहां सरल कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिला मुख्यालय सहित उपमण्डल स्तर पर वर्ल्ड क्लास ई-दिशा केंद्र खोले जाने की तैयारियां आरंभ हो चुकी है। इन केंद्रों के जरिए लोगों को एक छत के नीचे विभिन्न नागरिक सेवाएं सुविधाजनक ढंग से उपलब्ध होंगी।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियांवयन को लेकर झज्जर जिला में हुई प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, एसडीएम बेरी एवं सीटीएम अश्विनी कुमार, डीडीपीओ विशाल कुमार, सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, डिप्टी सिविल सर्जन डा. राकेश कुमार, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता सभ्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply