• May 7, 2018

परनाला–जनता दरबार व रात्रि ठहराव -डीसी सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन

परनाला–जनता दरबार व रात्रि ठहराव  -डीसी सोनल गोयल व एसपी पंकज नैन

बहादुरगढ़———-जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार, 10 मई को परनाला गांव के राजकीय विद्यालय प्रांगण में जनता दरबार का आयोजन होगा। एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम साढ़े चार बजे आयोजित होने वाले खुला जनता दरबार की अध्यक्षता उपायुक्त सोनल गोयल करेंगी।
07.05.18 SDM Meeting (1)
इस दौरान उपायुक्त श्रीमती गोयल परनाला गांव के लोगों की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश भी देंगी। उपायुक्त श्रीमती गोयल गांव में विकास कार्यों और सरकारी कार्यालयों/ संस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगी और उपायुक्त का रात्रि ठहराव गांव में ही होगा।

एसडीएम जगनिवास ने लघु सचिवालय में जनता दरबार और उपायुक्त के रात्रि ठहराव की तैयारियों के मध्यनजर अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर ही हो, प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन की ओर से खुला जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है।

जनता दरबार में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहेंगे। उन्होंने जनता दरबार की तैयरियों की समीक्षा करते हुए कहा कि दरबार मे आने वाले लोगों की समस्या का तत्परता से समाधान हो,इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की जाए। एसडीएम ने बताया खुला जनता दरबार में ग्रामीणों की सुविधा के लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी देते स्टाल भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण व कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास द्वारा सरकार की लोकहितैषी नीतियों के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दरबार स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त सोनल गोयल शुक्रवार की सुबह छह बजे परनाला गांव का दौरा भी करेंगी और ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगी। बैठक में एसडीएम ने मिजल रूबैला अभियान सहित अन्य पहलुओं पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply