- May 3, 2018
मे0 टाटा मोटर्स लिमिटेड एवं लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित
लखनऊ : (सू०वि०)————भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मन्त्रालय, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार की FAME India Scheme (Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid and) Electric) के अन्तर्गत लखनऊ शहर हेतु 40 इलेक्ट्रिक बसों के क्रय एवं चार्जिंग सिस्टम की स्थापना (Design, Manufacture, Supply and Commissioning of Midi Electric Buses along with Provisioning and Installation of Charging Infrastructure) हेतु मे0 टाटा मोटर्स लिमिटेड एवं लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के मध्य आज 03 मई, 2018 को
सूडा के सभाकक्ष में नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना एवं राज्य मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव जी तथा श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग की उपस्थिति में अनुबन्ध हस्ताक्षर किया गया।
नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने कहा कि लखनऊ शहर में प्रदूषण कम करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास का शुभारम्भ हुआ है। इन बसों का ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न्यूनतम होगा तथा शहर की जनता को आरामदायक सस्ती सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
आगामी वित्तीय वर्ष में अन्य शहरों में भी FAME India Scheme के अन्तर्गत केन्द्र सरकार से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन एवं क्रय की अनुमति प्राप्त करके सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इन बसों के अतिरिक्त प्रथम चरण में लखनऊ एवं इलाहाबाद महानगरों में ग्रास काॅस्ट कांट्रेक्ट माॅडल पर नगरीय परिवहन की बसों का संचालन कराया जायेगा, जिससे शहरवासियों को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।
इस अनुबन्ध हस्ताक्षर समारोह में श्री जी0बी0 पटनायक, अध्यक्ष, उ0प्र0 जल निगम, श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी, सचिव, नगर विकास विभाग, श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, निदेशक, नगरीय परिवहन निदेशालय, डा0 वी0के0 सिंह, अतिरिक्त निदेशक, सूडा, श्री अजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, नगरीय परिवहन निदेशालय एवं श्री आरिफ सकलैन, प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटडे भी उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी-
केवल/दिनेश कुमार सिंह