- May 2, 2018
वन ड्राप, मोर क्राप योजना से किसान लाभान्वित— प्रमुख सचिव, सिंचाई
यूपीडब्लूएसआरपी द्वारा कुलाबा स्तर पर 1160 किसान सिंचाई विद्यालय
की स्थापना कर राष्ट्रीय स्तर पर बनाया सराहनीय कीर्तिमान -अध्यक्ष, पैक्ट
***********************************************************
लखनऊ :——- नहरों का पूर्ण प्रबंध निर्वाचित जल उपभोक्ता समितियों को सौपना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। यह बात प्रमुख सचिव सिंचाई जलसंसाधन एवं परती भूमि विकास श्री टी0 वेंकटेश ने वाॅटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट की अधिसाशी समिति की 41वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए वाल्मी भवन स्थिति पैक्ट सभागार में कही।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा कि वे वन ड्राप, मोर क्राप योजना का लाभ किसानों तक पहुचाने के लिए सतत् प्रयास करें जिससे कि कम पानी में किसान अधिक पैदावार ले सके।
प्रमुख सचिव ने परियोजना के लाइन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे किसानों की समास्याओं के निवारण के लिए अधिक से अधिक क्षेत्र का भ्रमण करें तथा आ रही समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करें।
बैंठक में प्रगति का विवरण प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष, पैक्ट एवं सचिव सिंचाई श्री राजमणि यादव ने बताया कि बुंदेलखण्ड़ के बेतवा संगठन की चार नहरों (छपरौनी, गढौली, चैका एवं तिसगना) का सम्पूर्ण प्रबंध निर्वाचित जल उपभोक्ता समितियों को विश्व बैंक टीम लीडर अहमद साउकी तथा सहटीम लीडर सत्यप्रिय की उपस्थिति में सौप दिया गया।
विश्व बैंक टीम ने इस अभिनव कार्य की सराहना की है। श्री यादव ने बताया कि बुंदेलखण्ड़ की 711 जल उपभोक्ता समितियों का निर्वाचन कराकर उनका कौशल वृद्धि प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका हैं। शीघ्र ही शेष समितियों को भी नहरों का प्रबंध भी सौप दिया जायेगा।
अध्यक्ष,पैक्ट के अनुसार जल उपभोक्ता समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया निरन्तर चल रही है इसके अंतर्गत शारदा सहायक संगठन के विभिन्न खण्ड़ो में कुलाबा समितियों का निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है अल्पिका रजबहा की प्रक्रिया प्रगति पर हैं।
सचिव सिंचाई ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के 19 जनपदो में कुलाबा स्तर पर 1160 फार्मर वाॅटर स्कूल (किसान सिंचाई विद्यालय) एफ0ए0ओ0 के सहयोग से संचालित किये जा रहे है जहाॅ किसानों को कम जल से अधिक फसल लेने की विधियों का प्रशिक्षण दिया जाता हैं तथा वही कम पानी से अधिक पैदावार लेने का फसल प्रदर्शन भी आयोजित किया जाता है। अध्यक्ष, पैक्ट के अनुसार उ0प्र0 सरकार का यह कार्य राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय पहचान बना रहा है।
अधिशासी समिति के सदस्यों ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए 18-19 की कार्य योजना को अनुमोदित किया।
बैठक में प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र शर्मा,तकनीकी सलाहकार,पैक्ट श्री सग्राम सिंह सहित विभिन्न लाइन विभाग के अधिकारियो/अभियन्ताओं ने भाग लिया। बैंठक का संचालन मुख्य अभियन्ता, पैक्ट श्री एस0सी0 शर्मा ने किया।
सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी-अशोक कुमार