सपना पूरा -जायल के 120 गांवाें तक पहुंचा हिमालय का मीठा पानी–मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

सपना  पूरा -जायल के 120 गांवाें तक पहुंचा हिमालय का मीठा पानी–मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

जयपुर———– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि जिस सपने के पूरा होने की आस में पीढ़ियां गुजर गई, जायल की जनता के मीठे पानी के उस सपने को हमने पूरा किया है।
1
अब यहां की गांव-ढाणियों को हिमालय का मीठा पानी मिलेगा। करीब 22 साल पहले 1996 में हमारी ही सरकार ने नागौर जिले के लोगों को मीठा पानी उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया था, मुझे बहुत खुशी है कि वह पूरा हुआ है।

श्रीमती राजे मंगलवार को जायल में राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना के द्वितीय चरण के तहत जायल क्षेत्र के 120 गांवों को पेयजल वितरण कार्य के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 1394 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

हमारी सरकार होती तो 2010-11 तक पूरा कर चुके होते काम

श्रीमती राजे ने कहा कि अपनी पिछली सरकार के समय 2003 से 2008 के दौरान मैंने जायल के लोगों की पीड़ा को नजदीक से देखा और इसे दूर करने के लिए मातासुख क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना के जरिए शुद्ध जल पहुंचाने का काम शुरू किया। यदि इसके बाद भी हमारी ही सरकार होती तो यह काम हम 2010-11 तक पूरा कर चुके होते। वर्ष 2015 में हमने ही नागौर लिफ्ट परियोजना के दूसरे चरण के तीन पैकेजों का कार्य शुरू किया था। दूसरे चरण से नागौर के सात कस्बों और 986 गांवों को मीठा पानी मिलेगा।

नागौर राजस्थान का दिल, वादों को पूरा करने में नहीं छोड़ी कसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागौर राजस्थान का दिल होने के साथ ही मेरा परिवार भी है। आप लोगाें से किए वादों को पूरा करने में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सड़क और शिक्षा से लेकर पानी तक, हर क्षेत्र में जो भी वादे किए, उन्हें पूरा करने में हम कभी पीछे नहीं हटे। हमने साढ़े चार साल में नागौर जिले में विकास कार्यों के लिए 10 हजार करोड़ रूपये दिए हैं। जबकि पिछली सरकार के पूरे पांच साल में मात्र चार हजार करोड़ रूपए के ही काम हुए थे।

राज्य सरकार द्वारा किसानों सहित सभी वर्गों के हित में किए गए फैसलों का जिक्र करते हुए श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की ऋण माफी का जो ऎतिहासिक निर्णय लिया है, उससे 30 लाख से अधिक हमारे किसान भाइयों को फायदा होगा। इसी तरह सहकारिता विभाग के माध्यम से किसानों को 80 हजार करोड़ रूपये से अधिक के ऋण उपलब्ध कराए गए हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है। अनुसूचित जाति और जनजाति सहकारी विकास निगम की ओर से दिए गए दो लाख रूपये तक के ऋण भी माफ किए हैं, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को राहत मिली है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी तथा दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित की।

बांका पट्टी के लिए मुख्यमंत्री भागीरथ बनीं -केन्द्रीय मंत्री

समारोह में केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चौधरी ने कहा कि जायल और नागौर जिले के कई क्षेत्रों में पानी में फ्लोराइड की मात्रा इतनी अधिक है कि लोगाें के घुटने टेढ़े हो जाते थे। इसी कारण इस क्षेत्र को ‘बांका-पट्टी’ के रूप में जाना जाता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बांका-पट्टी तक हिमालय का मीठा पानी लाकर हमारे लिए भागीरथ बन गई हैं।

महिलाओं ने ली मुख्यमंत्री की बलइयां

बरसों से खारे पानी की पीड़ा झेल रहे जायल के गांवों की महिलाएं उस समय निहाल हो गई जब मुख्यमंत्री ने मोटर का बटन दबाकर जायल हैडवक्र्स का उद्घाटन किया। इसी के साथ सैकड़ों मील दूर से लाया गया हिमालय का मीठा पानी क्षेत्र में पहुंचा, तो इन महिलाओं ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री की बलइयां लीं। श्रीमती राजे के हैडवक्र्स पहुंचने पर महिलाओं ने मंगलगीत गाकर उनका स्वागत किया।

जलदाय मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जल समस्या के स्थायी समाधान के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं। इनमें ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान जैसे महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शामिल हैं। जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह, चिकित्सा राज्यमंत्री श्री बंशीधर बाजिया, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरीश कुमावत, विधायक श्री हबीबुर्रहमान, श्री मनोहर सिंह, श्री सुखाराम, श्रीराम भींचर, श्री मानसिंह किनसरिया, श्री विजय सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख शासन सचिव जलदाय श्री रजत मिश्र सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

1394 करोड़ से अधिक की सौगात लोकार्पण/उद्घाटन लागत (करोड़ रूपये)

1.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण, बरनेल 1.74

2.राजस्थान ग्रामीण पेयजल एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना (नागौर लिफ्ट पेयजल परियोजना फेज-2) 1382

3.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मुख्य आबादी होते हुए खंदलाई नाडी सड़क तक ग्रामीण गौरव पथ 0.58

4.बुरडी-कमेडिया-आकोडा सड़क किमी 7/0 से 8/0ग्रामीण गौरव पथ 0.58

5.जायल-बरनेल-हिरासनी सड़क होते हुए छाजोली मार्ग किमी 0/0 से 1/0 ग्रामीण गौरव पथ 0.58

6.बस स्टेण्ड से खाटू-जायल तिराहा की ओर वाया पोस्ट ऑफिस व सार्वजनिक कुआं किमी 0/. से 1/0 ग्रामीण गौरव पथ- 0.58

7.भावला-गेलोली कसनाउ सड़क किमी 0/0 से 1/0 0.58

8.ढेहरी मार्ग से मुण्डी सड़क रामदेवरा व आमगवाड वाया नाथजी के थान तक (ग्राम पंचायत) ग्रामीण गौरव पथ- 0.58

9.रोल-डिडिया कलां-मूण्डवा सड़क किमी 4/0 से 5/0 ग्रामीण गौरव पथ- 0.58

10.गोठ-मूण्डवा/आसोप सड़क किमी 15/0 से 16/0 ग्रामीण गौरव पथ- 0.58

शिलान्यास

1.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण, कमेड़िसर 1.46

2.विश्राम गृह का निर्माण कार्य जायल 0.81

3.जायल-डीडवाना रोड पेट्रोल पम्प से खियाला रोड तक मिसिंग लिंक 0.40

4.छाजौली से बरनेल से अम्बाली सड़क का निर्माण मिसिंग लिंक 2.00

5.खियाला से सिलनवाद सीमा तक (वृत नागौर मिसिंग लिंक सड़क) 1.20

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply