• May 1, 2018

हम डंके की चोट परः- सीएम विंडो में अब तक 4.25 लाख शिकायतें–मुख्यमंत्री

हम डंके की चोट परः- सीएम विंडो में अब तक 4.25 लाख शिकायतें–मुख्यमंत्री

चण्डीगढ़—- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू की गई सीएम विंडो में अब तक 4.25 लाख शिकायतें आई हैं और इनमें से 3.50 लाख शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।
Capture
******* करनाल के सीएम विंडो पर 22444 शिकायतें दर्ज—****

*** 21533 शिकायतों का निपटान कर दिया गया है।

*** 600 के लगभग शिकायतें लम्बित है।

*** जबकि 350 शिकायतें ऐसी है जो पूरी जानकारी के साथ नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने स्वामीनाथन से भी बढक़र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विकल्प दिया है। इसके अलावा, मुआवजा राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये करनेे, जैविक खेती, टेल तक पानी पहुंचाने, मार्किटिंग की व्यवस्था और ई-नाम जैसी व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश की जनता के लिए हर प्रकार की अच्छी व्यवस्था करना हमारा दायित्व है और हम डंके की चोट पर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा का बजट 60 हजार करोड़ रुपये का था, लेकिन अब 2018 में 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक बजट है जो लगभग डबल हो गया है।

उन्होंने कहा कि एक विधायक से यह अपेक्षा होती है कि वह अपनी जनता के बीच रहे,लेकिन करनाल के इस विधायक को एक दर्जा मुख्यमंत्री का भी दिया गया है,इसलिए उन्हेें पूरे प्रदेश के साथ रहना पड़ता है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply