चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा-एकेडमिक ब्लाॅक को पूर्ण करने के निर्देश

चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा-एकेडमिक ब्लाॅक को पूर्ण करने के निर्देश

लखनऊ -(सू०वि०)————- प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों को बेहतर बनाने व मरीजों को समुचित इलाज व सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टण्डन की अध्यक्षता में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एकेडमिक ब्लाॅक को जुलाई, 2018 में अवश्य पूर्ण कर लिया जाय। साथ ही पेट सी0टी0 एवं लिनियर एक्सलरेटर, डी0एस0ए0 लैब का कार्य माह मई, 2018 तक पूर्ण करायें। उन्होंने श्री रामप्रकाश गुप्त मातृ एवं शिशु रेफरल अस्पताल में जिला अस्पताल/महिला चिकित्सालयों एवं अन्य जनपद स्तरीय महिला चिकित्सालय से मरीज रेफर किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संस्थानों के जनसंपर्क कार्यालयों की स्थिति सुधारने तथा इनमे हेल्पिंग एवं मृदुभाषी कर्मचारियों की तैनाती करने एवं ‘‘मे आई हेल्प यू’’ काउण्टर स्थापित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पी.जी.आई. में हिमैटोलाॅजी, रोबोटिक्स का लोकार्पण जून, 2018 में तथा किडनी ट्रान्सप्लाण्ट एवं इमरजेन्सी मेडिसिन का शिलान्यास जून, 2018 में करायें।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने के0जी0एम0यू0 में बर्न यूनिट तथा ट्रान्सप्लांट, सेन्टर फार स्किल यूनिट को चलाने, आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तथा इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ एवं सेन्ट्रल फार बायोमेडिकल रिसर्च लखनऊ के शिक्षकों तथा रेजीडेण्ट के लिए सातवां वेतन आयोग के अनुरूप पुनरीक्षित वेतन मान लागू कर दिया गया है।

बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा डा0 रजनीश दुबे,वी.सी.के0जी0 एम0यू0, प्रो0 एम.एल.बी.भट्ट,विशेष सचिव, डा0 जयंत नार्लीकर, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, डा0 के.के. गुप्ता, निदेशक, एस.जी.पी.जी.आई. निदेशक,डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान डा0 दीपक मालवीय, निदेशक, कैंसर संस्थान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply