2143 कि.मी. लम्बाई की सड़कों का उन्नयन

2143 कि.मी. लम्बाई की सड़कों का उन्नयन

भोपाल :(दुर्गेश रायकवार )——मुख्य जिला मार्गों के उन्नयन के लिये न्यू डेव्हलपमेंट बैंक परियोजना-द्वितीय में 87 मार्गों को शामिल किया गया है। इसके लिये 3250 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इसमें 70 प्रतिशत राशि 2275 करोड़ बैंक से सहायित और 30 प्रतिशत राशि 975 करोड़ राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। इस राशि से 2143 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का उन्नयन होगा। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने दी।

श्री सिंह ने बताया कि भोपाल संभाग में जिला विदिशा का देवपुर-मुगलसराय मार्ग, लटेरी मुडेला-नजीराबाद मार्ग, कुल्हार-पठारी व्हाया भाल-बामोरा मार्ग, उदयपुर-बामोरा पठारी-बीना नदी तक मार्ग, त्योंदा खुरई-पठारी मार्ग, बेरखेड़ी-शायरबामोरा-परासी-खामखेड़ा, जिला रायसेन का एस एच 15 सिलवानी बटेरा मार्ग मालनवाड़ा टुंडाखेड़ा ढिलवार जामगढ़ भगदेही सेनकुंआ से बापोली मंदिर से कामतोन एन एच 12 तक मार्ग, एस एच 15 सिंहपुर से कुचवाड़ा-छीरपिपरिया रोंसरा-धोलपुर पिपलिया केवट घाटखेड़ी-किशनपुर धोलश्री डुंगरिया विजनहाई-सोजनी छिंद छिकरा रम खिरिया कोंडादेवरी बुधनवाड़ा देवरी-थाला विधानवन-शोकलपुर नर्मदा तट तक मार्ग, राजकीय राजमार्ग शालावरू-गहलावन गाडरवारा में तेंदूखेड़ा-गाडरवारा मार्ग पर करोन्दी तिगड्डा से बीकोर से पडरईकला-आलीवाड़ खिरेटी गहलावन टिमरावन नयाखेड़ा रमपुरा रिछावर थाला दिघावन-पतई केंकड़ा सांईखेड़ा अनधोरा केलकच्छ अंडिया बाँस खेड़ा-बारहाकला-बोरास-सुल्तानगंज उड़िया कठौतिया-चंदली घाना-बहेड़िया सीहोरा-डुंगरिया कढेलीकला नोनियाबरेली-बरहा बेरसला-शहपुरा चिल्ली-सिलारी राज्यीय राज मार्ग 12 तक का उन्नयन किया जायेगा।

नर्मदापुरम् संभाग में जिला होशंगाबाद का शोभापुरा-रेवा वनखेड़ी मार्ग, शोभापुरा-भटगांव मार्ग, शोभापुरा-माचा पचलावरा मार्ग, बाबई-सीरवाड़ फुरतला-सांगाखेड़ा मार्ग, सेमरी हरचन्द से पालादेवरी-सैनी-मिट्ठा बोरना-रिटाल खापा-तेलसिर-महुआखेड़ा-खपरिया-खैरी-रानीगुहान-धपाड़ा-गजनई पुल तक का उन्नयन होगा।

उज्जैन संभाग में जिला उज्जैन का घाटपिपल्या-डोंगरिया-बपैया-गोगापुर-सिपावरा-सेमलिया-रामनगर-सोनचिड़ी-डुंगरखेड़ी से पाटमार्ग, महिदपुर से कछालियाचांद-व्हाया झार्डा-कुण्डीखेड़ा-नाग गुराड़िया-लालगढ़ मार्ग, कंचनखेड़ी-भेसोला-बंजारी श्रीदास-गोढरा मार्ग, नागदा-बनबना-बोरखेड़ा-पितरामल-मुण्डला परवल-रुद्रहेड़ा-महिदपुर मार्ग, जिला उज्जैन/धार का बड़नगर-केसूर मार्ग, जिला शाजापुर का सुनेरा-खोरिया-एमा-मोमन-बड़ोदिया मार्ग, जिला आगर का आमला-नलखेड़ा मार्ग, जिला रतलाम का रतलाम-मोरवानी-उमरख-रावटी-बाजना मार्ग और गुणावद-बरवोदना-रघुनाथगढ़ केरवासा- उपलई भूतेड़ा मार्ग का उन्नयन किया जायेगा।

इसी प्रकार इंदौर संभाग में जिला इंदौर का उषापुरा-सिकंदरी-मोहम्मदपुर-रोलाय-कालासुरा बेटमा मार्ग, सिमरोल-उदयनगर मार्ग, खेड़ी-चेनपुरा-कदमपुर-सीतापाट-थवलाय-जामली मार्ग, जिला धार का चन्दावड़ से धामनोद मार्ग, निसरपुर-पड़ियसाल अली अराड़ा डही मार्ग, जिला खण्डवा का सुलगाँव निमाड़खेड़ी-बांगरदा-धनगाँव-बोराड़ी-कालमुखी मार्ग, बीड़-सहेजला-सेल्दा संत सिंगाजी पुल चारखेड़ा छनेरा-बरूड़-पिपलानी खण्डवा जिला सीमा तक मार्ग, खण्डवा-अहमदपुर-कालमुखी केलवा मार्ग, जलकुआं-भगियापुर सेमलिया गुड़ी मार्ग, पंधाना-निहालवाड़ी ढाभी पश्चिम-निमाड़ सीमा तक मार्ग, पंधाना-अरूद-बागमला-बोरगाँव मार्ग, पिपलोद कुमठा-भीलखेड़ी सराय-छनेरा-डोंगरगाँव-बोरगाँव मार्ग, जिला बुरहानपुर का भावसा मालवीर-नई चौन्डी जम्बूपानी, जिला खरगोन का बाड़ी-खामखेड़ा मुलठान गोगावां-मोहम्मदपुर-घुघरियाखेड़ी-रूपखेड़ा मार्ग, रोडिया उमरिया-भनगांव-मुलठान बोरावां-सावदा बिठैर बाजिटपुरा बेसरकुण्ड सिनगुन मलतार मदरानियां खुरमपुरा (ए.बी. रोड), खरगौन-ठीकरी मार्ग, खरगौन-कुम्हारखेड़ा-उमरखली धुलकोट मार्ग, जिला बड़वानी का होलगांव-टांगड़ा-डोंगरगांव-हिरानी-केली-बोरी-समरखेड़ा-मेणीमाता-चिखल्या मार्ग, सेंधवा-बरला मार्ग, जलगोन-बंधाराबुजुर्ग-घट्या मार्ग, बलवाड़ी-देवली-धवली मार्ग का उन्नयन होगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग में जिला भिण्ड का मेहगांव से गोना-हरदासपुरा-वावेली-नुन्हाटा-सिखाटा, बिलाव मार्ग (भिण्ड भाण्डेर मार्ग तक), लहार-सेवढ़ा मार्ग, जिला मुरैना/ग्वालियर का महाराजपुर से शनीचरा एवं पुरानी जेल से शनीचरा, जिला ग्वालियर का रनगंवा-देवगढ़ गिजौरा-जिगनिया मार्ग, पनिहार-पगारा मार्ग, नयागांव, मौच, रिछैरा, बनवार, पुरावनवार, टेकपुर, चिनोर, महिश्वर, मेहगांव मरहिया मार्ग, करैया-आरोन व्हाया-गोलर घाटी मार्ग, जिला दतिया का इंदरगढ़ कामद-उन्नाव झाँसी मार्ग, जिला शिवपुरी का शिवपुरी नगर में पूर्व एन.एच.-3 का शहरी भाग, मोहना-पोहरी मार्ग से ए.बी. रोड तक, नरवर से चितोड़ा मार्ग, जिला गुना का गुना-उमरी-सिरसी मार्ग का उन्नयन किया जायेगा।

सागर संभाग में जिला पन्ना का अजयगढ़-नयागाँव-कालिंजर मार्ग, मोहन्द्रा-बनौली-कोटा मार्ग, शाहनगर-हरदुआ व्हाया थेपावारी मार्ग, शाहनगर-झुकेही मार्ग, जिला दमोह का बनगाँव-हिण्डोरिया- बादकपुर-अभाना मार्ग का उन्नयन होगा।

जबलपुर संभाग में जिला जबलपुर का बनखेड़ी-मुरैठ-लमकाना पौड़ी मार्ग, उड़ना-भेड़ाघाट मार्ग, जबलपुर-पुरैना मार्ग, नानाखेड़ी से बंदर कूदनी मार्ग, सिवनीटोला-घाट पिपरिया मार्ग, जिला कटनी का कटनी-कैलवारा-खरखरी-हथखुरी-मगरधा-मोहास मार्ग, कटनी-छपरवाह-देवरीहटाई मार्ग, झिंझरी-बिलहरी- देवगांव मार्ग, पिपरौध निवार, देवरीहटाई-बड़वारा-विजयराघवगढ़-कैमोर मार्ग, बाकल पटेरिया मार्ग, स्लीमनाबाद-बहोरीबन्द मार्ग, स्लीमनाबाद-पड़वार कुँआ मार्ग, जिला डिण्डोरी का सक्का-अमरपुर-समनापुर मार्ग, सिवनी बाँदर कोसमडीह मार्ग, सिवनी संगम-गोरखपुर-गोपालपुर मार्ग, जिला छिन्दवाड़ा का छिन्दवाड़ा-खजरी फटेरा-सिरगोरा (शिवपुरी) मार्ग, ऊमरानाला-मोहखेड़-साबरी मार्ग, उमरानाला- बिछुआ मार्ग, रामाकोना-सावरनी मार्ग, तिगांव मारूड़-वाड़ेगांव-वनगांव-उमरीकला महाराष्ट्र सीमा मार्ग, सौंसर-मेहगांव-नंदवाड़ी-चीचखेड़ा मार्ग, सिवनी-खैरीपेका-लांघा मार्ग, जिला मण्डला का बरेला निवास मार्ग, सलवाह बमनी-अमरपुर मार्ग, घुघरी दानी-टोला मार्ग का भी उन्नयन किया जा रहा है।

इसके अलावा शहडोल संभाग में जिला उमरिया का करकेली-घुलघुली-रहठा-कठौतिया मार्ग का उन्नयन किया जायेगा।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply