- April 24, 2018
ग्राम स्वराज अभियान 250 ग्राम पंचायतों में घर-घर तक
झज्जर —– ग्राम स्वराज अभियान के तहत झज्जर जिला की सभी 250 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन हुआ। पंचायती राज दिवस के तहत सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। भारत के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के उप सचिव राजेश गुप्ता गांव खेतावास में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए।
उप सचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन, जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बचत खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने आदि कार्य किए गए।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाना आपका हक है। ऐसे में प्रशासन का सहयोग करते हुए आप सभी को इन योजनाओं के बारे में आस-पास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर सरपंच के पास इन योजनाओं की जानकारी होती है ऐसे में आपको अपने सरपंच के साथ नियमित संपर्क बनाकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने कहा ” सबका साथ-सबका विकास” के दरम्यान में पहली बार बड़े-बड़े अधिकारी गांव-गांव आकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रहे है। भारत व हरियाणा सरकार की संयुक्त पहल ग्राम स्वराज अभियान 14 अप्रैल को आरंभ होकर पांच मई तक चलेगा।
——— प्रधानमंत्री का सपना है कि योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचे।————-
पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान लीड बैंक मैनेजर प्रेम सिंह, सीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतिका तथा स्वच्छ भारत मिशन से मीनू ने अपने-अपने विभागों के संबंधित जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया।
बीडीपीओ मातनहेल परमिंद्र सिंह ने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत किया। वहीं ग्राम पंचायत खेतावास की ओर से सरपंच अशोक कुमार व अन्य ग्रामीणों ने अधिकारीगण को सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधी।
इस कार्यक्रम के दरम्यान भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग से रोहताश भानकर, सीएमजीजीए निषिता बनर्जी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता चौहान ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।