• April 20, 2018

अपरेल पहनकर खाना बनाएं : 28 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ : डा. बनवारी लाल

अपरेल पहनकर खाना बनाएं : 28 हजार से ज्यादा परिवारों को लाभ : डा. बनवारी लाल

झज्जर, 20 अप्रैल। हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आरंभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत झज्जर जिला के 28 हजार से अधिक गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मिला है।
Capture
——-सबका साथ-सबका विकास एवं अंत्योदय की भावना पर आधारित यह कार्यक्रम गरीब परिवारों के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है।————-

जनस्वास्थ्य मंत्री ने यह बात ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव छुछकवास में आयोजित उज्ज्वला पंचायत कार्यक्रम के तहत पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि दो साल पूर्व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने महिलाओं को धुआं रहित एलपीजी गैैस कनैक् शन प्रदान करने के लिए उज्जवला योजना आरंभ की थी।

———देश भर में छह करोड बीपीएल और गुलाबी कार्ड धारक परिवारों को इस योजना के तहत कवर किया गया,जिसे अब केंद्र सरकार द्वारा बढाकर आठ करोड परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है। ————-झज्जर की बात करें तो 28 हजार से अधिक लाभ पात्रों को उज्जवला स्कीम का लाभ प्रदान किया जा चुका है। ———–हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य को केरोसिन मुक्त राज्य बनाने की दिशा में उज्ज्वला योजना को नई गति प्रदान की।

उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं लकडी जलाकर खाना बनाती थी,जिसके चलते उनमें सांस और दिल की बीमारी के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर धुएं का बुरा असर पडता था। उज्ज्वला योजना से यह समस्याऐं दूर हो जायेंगी।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, परिवार बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं का लोगों से लाभ उठाने का आहवान किया।

उन्होंने महिलाओं से आहवान किया कि वे रसोई घर में चुल्हे को लकडी के फटटे की बजाय पत्थर पर रखकर गैस का प्रयोग करें। इसके अलावा अपरेल पहनकर खाना बनाएं।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना.)त्रिलोक चंद,पूर्व मंत्री कांता देवी,मार्किट कमेेटी बेरी के चैयरमैन मनीष शर्मा नंंबरदार,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनीता चौैहान,जिलामंत्री अनिल शर्मा,जिला पार्षद सीमा दहिया,डा. धर्मेद्र बबलू, दीपक राज्याण, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, गांव के सरपंच महेद्र ङ्क्षसह, एजेंसी संचालक पवन कुमार, डीएफएससी अशोक शर्मा, जेपी सैनी, नायब तहसीलदार महाबीर ङ्क्षसह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
———————

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply